कांग्रेस नेतृत्व को लेकर शुक्रवार को पार्टी की वर्किंग कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में फैसला लिया गया कि पार्टी का नया अध्यक्ष जून में चुना जाएगा। यह फैसला होने से पहले पार्टी के दो गुट आमने सामने हो गए। दोनों गुटों में बहस होने पर राहुल गांधी को दखल देना पड़ा।
मीटिंग में शामिल गुलाम नबी आजाद, मुकुल वासनिक, आनंद शर्मा और पी चिदंबरम ने संगठन के चुनाव तुरंत करवाने की मांग की है। लेकिन अशोक गहलोत, अमरिंदर सिंह, एके एंटनी, तारिक अनवर और ओमान चांडी ने इस पर आपत्ति जताई की पार्टी अध्यक्ष का चुनाव 5 राज्यों के चुनावों के बाद होना चाहिए। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए हुई CWC की बैठक में सीएम गहलोत चिट्ठी लिखकर संगठन चुनाव करवाने की मांग उठाने वाले नेताओं पर जमकर बरसे। गहलोत ने कहा कि आज कई नेता चिट्ठी लिखकर सवाल उठा रहे हैं, संगठन चुनाव की मांग कर रहे हैं। जो महासचिव, सीडब्ल्यूसी सदस्य सहित बड़े पदों पर बैठे हैं। क्या चुनाव के जरिए बैठे हैं।
READ MORE: क्या कांग्रेस को मई में मिलेगा नया अध्यक्ष, अब कौन संभालेगा पार्टी की बागडोर?
मई में होने वाले संगठन चुनावों में पार्टी नेतृत्व को लेकर क्या राहुल गांधी के नाम मुहर लग पाएगी? इस बात को लेकर तो अभी तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। राहुल गांधी पहले ही कह चुके हैं कि कांग्रेस का अध्यक्ष गैर गांधी परिवार से होगा। मानना जा रहा है कि कांग्रेस नेतृत्व की कमान फिर से राहुल गांधी को मिल सकती है। सवाल है कि आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए क्या राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए?
खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US