अगस्त क्रांति सप्ताह: साफ-सफाई के साथ किया श्रमदान

गंगापुर सिटी। सार्वजनिक स्थानों पर श्रमदान करते अधिकारी।

गंगापुर सिटी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष के आयोजन की श्रृखंला में गंगापुर सिटी उपखण्ड में 9 अगस्त से 15 अगस्त तक अगस्त क्रांति सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को स्वच्छ राजस्थान के अन्तर्गत उपखण्ड मुख्यालय के प्रमुख स्थानों पर सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए एनसीसी, एनएसएस एवं स्काउड के छात्रों के द्वारा सफाई की गई। इस दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगापुर सिटी के मुख्य प्रवेश द्वार पर एनसीसी एवं स्काउड के छात्रों द्वारा साफ -सफाई की गई। उपजिला कलेक्टर अनिल कुमार चौधरी, तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेश मीना, प्रधानाचार्य देवीलाल मीना एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन सेवा समिति के संयोजक विकास जैन, सहसंयोजक राज कुमार मिश्रा एवं स्थानीय विद्यालय के अनेक कार्मिक उपस्थित रहे। उप जिला कलेक्टर अनिल कुमार चौधरी द्वारा विद्यार्थियों को राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे अगस्त क्रांति अभियान के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए सभी को मास्क के प्रयोग करने, दो गज की दूरी बनाये रखने, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने एवं बार-बार साबुन से हाथ धोने तथा सेनेटाइजर का स्वयं उपयोग करने एवं अपने परिवारजनों से उपयोग करने की अपील की गई। चौधरी ने बताया कि सभी व्यक्ति फेस मॉस्क / फेस कवर लगावें एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। पालना नहीं होने पर जुर्माना लगाकर कार्यवाही की जाएगी। अगस्त क्रांति सप्ताह के इसी चरण में दिनांक 11 अगस्त को नगर परिषद द्वारा सफाई कर्मियों का सम्मान किया जाएगा।