Barabanki ABVP Lathicharge Case: योगी सरकार का सख्त एक्शन, CO सस्पेंड

Barabanki ABVP Lathicharge Case में घायल छात्रों को अस्पताल ले जाते हुए
Barabanki ABVP Lathicharge Case: योगी सरकार का सख्त एक्शन, CO सस्पेंड

Barabanki ABVP Lathicharge Case उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में रामस्वरूप यूनिवर्सिटी के बाहर छात्रों और ABVP कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई की है।

🟨 योगी आदित्यनाथ ने लिया संज्ञान

मुख्यमंत्री योगी ने घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। CO हर्षित चौहान को सस्पेंड कर दिया गया है, जबकि नगर कोतवाली इंस्पेक्टर और गदिया चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर किया गया।

🟨 जांच के आदेश दिए गए

Barabanki ABVP Lathicharge Case

IG अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार को पूरे मामले की जांच सौंपी गई है। साथ ही अयोध्या मंडलायुक्त को रामस्वरूप यूनिवर्सिटी की डिग्री वैधता की जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।

🟨 प्रदर्शन के दौरान हुआ लाठीचार्ज

Barabanki ABVP Lathicharge Case

रामस्वरूप यूनिवर्सिटी में LLB कोर्स की मान्यता रद्द होने के बावजूद एडमिशन जारी थे। इसको लेकर छात्रों और ABVP कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस से झड़प के बाद हालात बिगड़े और लाठीचार्ज हुआ, जिसमें 25 से अधिक लोग घायल हुए।

🟨 सोशल मीडिया पर नाराजगी

छात्रों की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर नाराजगी देखी गई। सरकार के एक मंत्री घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे, जिससे मामला और गंभीर हो गया।

Read More : Jaipur Railway Officer Blackmail Case: महिला वकील ने सगाई कर 20 लाख ऐंठे, FIR दर्ज

🟨 सरकार की सख्ती

योगी सरकार ने स्पष्ट किया है कि छात्रों पर अत्याचार या पुलिस की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।