स्वच्छता की दिशा में सराहनीय पहल – बड़ोली विद्यालय में शौचालय निर्माण का भूमि पूजन संपन्न

अर्पण सेवा संस्थान और एलटीआई माइंडट्री फाउंडेशन के सहयोग से बड़ोली ग्राम में ग्रामीण स्वच्छता और बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने हेतु नया कदम

बड़ोली (राजस्थान)। स्वच्छ भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक सराहनीय पहल के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बड़ोली में शौचालय निर्माण कार्य का भूमि पूजन समारोह 8 अक्टूबर को बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
यह पहल अर्पण सेवा संस्थान एवं एलटीआई माइंडट्री फाउंडेशन के वित्तीय सहयोग से संचालित एकीकृत ग्राम विकास परियोजना (IVDP) के अंतर्गत की जा रही है।

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बड़ोली की सरपंच मौजन्ति देवी, विद्यालय के प्राचार्य सतीश मीना, ग्राम विकास समिति के पदाधिकारी, अर्पण सेवा संस्थान के प्रतिनिधि, शिक्षकगण और ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल सुविधा नहीं, बल्कि स्वस्थ समाज की नींव है।

संस्थान के प्रतिनिधियों ने बताया कि इस निर्माण का उद्देश्य ग्रामीण विद्यालयों में स्वच्छ वातावरण, स्वास्थ्य सुरक्षा, और बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देना है।
सहायक निदेशक (कार्यक्रम) डॉ. चंद्रशेखर मीना के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया।
परियोजना अभियंता शक्ति सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा- “विद्यालयों में स्वच्छता संबंधी सुविधाओं का सुदृढ़ होना बच्चों के स्वास्थ्य, उपस्थिति और सीखने की क्षमता पर सकारात्मक प्रभाव डालता है। इस प्रकार की पहलें ग्रामीण विकास के वास्तविक स्वरूप को साकार करती हैं।”

यह भूमि पूजन कार्यक्रम ग्राम विकास की दिशा में समुदाय और संस्थान के साझा प्रयासों का प्रतीक है। आने वाले समय में यह पहल बड़ोली ग्राम को स्वच्छ, सशक्त और आदर्श ग्राम के रूप में स्थापित करने में सहायक सिद्ध होगी।