BCCI उपाध्यक्ष ने तोड़ी अटकलें, बोले- दोनों अभी खेल रहे हैं वनडे

टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट लेकर सभी फैंस को चौंका दिया था। इसके बाद रोहित ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट छोड़ा और 12 मई को विराट कोहली ने भी टेस्ट से संन्यास की घोषणा कर दी। इसके बाद से दोनों खिलाड़ियों के वनडे से रिटायरमेंट को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही थीं।

इन्हीं चर्चाओं पर बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बड़ा बयान दिया है। यूपी टी20 लीग के यूट्यूब चैनल पर पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने साफ कहा कि “रोहित शर्मा और विराट कोहली अभी वनडे खेल रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि बीसीसीआई की पॉलिसी स्पष्ट है—”हम किसी खिलाड़ी से रिटायरमेंट लेने को नहीं कहते, यह पूरी तरह उनका फैसला होता है और बोर्ड उसका सम्मान करता है।”

Read More : विधायक KC वीरेंद्र गिरफ्तार, 12 करोड़ नकद और सोना बरामद

फेयरवेल को लेकर पूछे गए सवाल पर शुक्ला ने कहा, “जब समय आएगा, तभी बताया जाएगा। विराट काफी फिट हैं और रोहित बेहतरीन खेल रहे हैं, अभी से फेयरवेल की बात करना सही नहीं।”

राजीव शुक्ला के बयान से साफ हो गया है कि रोहित और विराट अभी वनडे क्रिकेट से रिटायर नहीं हो रहे हैं