सवाई माधोपुर। अल्पसंख्यक समुदाय के लिए वर्ष 2020-21 में संचालित केन्द्रीय प्रवृर्तित पोस्ट मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स ऑनलाईन छात्रवृति योजनान्तर्गत 31 अक्टूबर 2020 तक ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। योजना के तहत आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों को आवेदन पत्र आधार कार्ड से लिंक करवाना अनिवार्य है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी अल्पसंख्यक मामलात विभाग नफीस खान ने जिले में संचालित राजकीय एवं निजी शिक्षण संस्थाओं को निर्देशित किया कि वर्ष 2020-21 में अल्पसंख्यक समुदाय के लिए संचालित केन्द्रीय प्रवृर्तित पोस्ट मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स ऑनलाईन छात्रवृति योजनान्तर्गत ऑनलाईन आवेदनों को अपने स्तर से आधार कार्ड से लिंक करवाना सुनिश्चित करें तथा वर्ष 2019-20 के नवीनीकरण आवेदकों के वर्ष 2020-21 में 100 प्रतिशत आवेदन पत्र प्राप्त करना सुनिश्चित करें।