पढ़-लिखकर योग्य बनें- विधायक रामकेश मीना

वार्षिकोत्सव, पूर्व विद्यार्थी पुरस्कार वितरण एवं भामाशाह सम्मान समारोह
गंगापुर सिटी।
बाढ़कलां पंचायत क्षेत्र के समस्त विद्यालय का वार्षिकोत्सव, पूर्व विद्यार्थी पुरस्कार वितरण एवं भामाशाह सम्मान समारोह मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रामकेश मीणा रहे। अध्यक्षता एडीएम नवरत्न कोली ने की। विशिष्ट अतिथि एसडीएम विजेंद्र मीना, सीबीईओ महेश मीणा, एसीबीईओ संतोष सोनी, सरपंच बाढकलां मगन बाई बैरवा, सरपंच मुरारी लाल सैनी थे।
मुख्य अतिथि विधायक मीणा ने बच्चों से खूब पढ़-लिखकर अच्छा आदमी बनने का आह्वान किया। साथ ही ग्रामवासियों से विद्यालय विकास में योगदान देने की अपील की।
रेती, अरनिया, बाढ़कला विद्यालय में योगदान देने वाले भामाशाहों का माल्यार्पण कर साफा पहनाकर स्मृति-चिन्ह एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर भामाशाह जगदीश सिंधी, मनीष जैन व अनुराग द्वारा 5१सौ रुपए, बिदरख्या के पूरन सिंह बैंसला द्वारा 3100 रुपए, हल्दीघाटी क्लासेज के एसएस बैंसला द्वारा 2100 रुपए देकर विद्यालय विकास में योगदान दिया गया।
प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं पूर्व विद्यार्थियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए। प्रधानाचार्य हनुमान गोयल ने सभी आगंतुकों का स्वागत अभिनंदन किया एवं उनके पधारने पर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता इस्लाम मोहम्मद ने किया।