
अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा महिला शक्ति सम्मेलन में बीना जैन को समाज सेवा और शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान के लिए किया जाएगा सम्मानित
जयपुर. शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय, नवीन ज्योति नगर की अध्यापिका बीना जैन को इस वर्ष के ‘आयरन लेडी अवॉर्ड’ से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच की ओर से आयोजित महिला शक्ति सम्मेलन एवं विचार प्रजेंटेशन में प्रदान किया जाएगा।
यह सम्मान कार्यक्रम भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि (31 अक्टूबर 2025) को आयोजित होगा।
मंच के सांस्कृतिक सचिव विवेक स्वामी ने बताया कि बीना जैन का चयन चयन समिति संयोजक हुकुम चंद गणेशिया और ग्लोबल चांसलर रोमा इंटरनेशनल कल्चर यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली की टीम द्वारा किया गया है। चयन उनके शिक्षण कार्य, सामाजिक विकास, सेवा कार्यों और नेतृत्व क्षमता के आधार पर किया गया है।
समारोह में बीना जैन सहित शिक्षा, चिकित्सा, न्याय, औद्योगिक सेवा और प्रशासनिक क्षेत्र की चुनिंदा प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया जाएगा।
अतिथियों द्वारा राजस्थानी साफा, शॉल, स्मृति चिन्ह और अभिनंदन पत्र प्रदान किए जाएंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह होंगे, जो मंच पर उपस्थित प्रतिभाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करेंगे।
इस आयोजन में 25 देशों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। सभी सम्मानित प्रतिभाओं को आगामी G-25 समरसता सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन (28-29 दिसम्बर) में विशेष आमंत्रण भी दिया जाएगा।
बीना जैन को यह अवॉर्ड उनके समर्पण, सेवा भावना और सृजनशील समाज निर्माण में योगदान के लिए दिया जा रहा है। उनके कार्य समाज में विश्वबंधुत्व और सकारात्मक परिवर्तन की प्रेरणा देते हैं।
यह सम्मान न केवल शिक्षा जगत के लिए गौरव की बात है बल्कि उन सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा है जो समाज में बदलाव लाने का सपना देखती हैं।