Bengal Election 2021: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में स्कूटर से सचिवालय पहुंची CM ममता

गुरुवार को सीएम ममता बनर्जी ने बढ़ती महंगाई को लेकर अनोखे अंदाज में विरोध जताया है। गले में महंगाई का पोस्टर लगाकर सीएम ममता बनर्जी ई-स्कूटी से राज्य सचिवालय पहुंची। ममता के स्कूटर रैली में बड़ी संख्या में सचिवालय के कर्मचारी भी मौजूद रहे। ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कहा बीजेपी ने नोटबंदी कराई, तेल की कीमतें बढ़ा दीं और मोदी सरकार ने बीएसएनल से लेकर कोयला तक बेच डाला।

यह भी पढ़ें: PM Modi in Puducherry: पुडुचेरी में PM मोदी, 3 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट किए शुरू

बता दें कि पेट्रोल और डीजल पर केंद्र सरकार उत्पाद शुल्क और राज्य वैट वसूल करते हैं। इन दोनों की दरें इतनी ज्यादा है कि 35 रुपये का पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर तक जा पहुंचा। 23 फरवरी को दिल्ली में पेट्रोल 90.93 और डीजल 81.32 रुपये पर्ति लीटर के भाव से बिका। इस पर केंद्र ने 32.98 रुपयेलीटर और 31.83 रुपये लीटर का उत्पाद शुल्क लगाया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। ब्रेंट क्रूट के दाम 67 डॉलर प्रति बैरल के पार कर गए हैं। वहीं घरेलू बाजार में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव नहीं किया है।गौरतलब है कि बंद के दौरान देशभर में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इसके लिए व्यापारी शहर और बाजारों मे उतरकर भारत बंद में सहयोग करने की अपील करेंगे। व्यापार मंडलों का कहना है कि बंद पूरी तरह से शांतिपूर्ण रखा जाएगा। किसी तरह के उपद्रव को लेकर कोई प्रदर्शन नहीं होगा।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US