Bengal Polls 2021: गृहमंत्री अमित शाह की बंगाल यात्रा आज, झारग्राम से शुरू करेंगे चुनावी रैली

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर घमासान मचा है। इस बीच बीजेपी के केंद्रीय मंत्रियों से लेकर वरिष्ठ नेता तक बंगाल का चुनावी दौरा कर वोट बटोरने में लगे हैं। इस बीच आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का झारग्राम से चुनावी यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। इस बार के चुनावों में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस में कांटे की टक्कर है।
ब्रिटिश औपनिवेशक शासन के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के योगतान के सम्मान में बिरसा मुंडा सिद्धू कान्रहु सम्मान यात्रा का अमिता शाह आज आगाज करेंगे। बीजेपी नेता ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य इन महान स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान के प्रति सम्मान जताना और उनके संदेश को बंगाल के लोगों तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि अमित शाह झारग्राम में एक विशाल जनसभा इस यात्रा का आगाज करेंगे।

NEWS MORE: Myanmar Coup Updates: म्यांमार में तख्तापलट को लेकर हिंसा, पुलिस गोलीबारी में 38 की मौत

अमित शाह झारग्राम में एक विशाल जनसभा इस यात्रा का आगाज करेंगे। पश्चिम बंगाल और असम सहित देश के पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। अमित शाह विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मजबूती देने रविवार को असम पहुंचे। यहां उन्होंने एक रैली को संबोधित किया और इसके बाद पश्चिम बंगाल के खड़गपुर पहुंचकर रोड शो किया।
बंगाल विधानसभा की 295 सीटों पर 8 चरणों में चुनाव होने हैं। चुनावों के ऐलान के साथ ही बंगाल में राजनीतिक घमासान मचा है। इस महीने के आखिर में चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के विधानसभा चुनावों के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। चुनाव से पहले जीत सुनिश्चित करने के लिए राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी है।