विशाल भण्डारे के साथ भागवत कथा का हुआ समापन

गंगापुर सिटी। भण्डारे में प्रसादी ग्रहण करते महिला-पुरुष।

गंगापुर सिटी। श्री रामकथा सेवा समिति के तत्वावधान में विगत सात दिनों से किरण पैलेस में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का गुरुवार को समारोह पूर्वक विशाल भण्डारे के साथ समापन किया गया। इस दौरान शहर के हजारों लोगों ने पंगत लगाकर प्रसादी पाई।

उल्लेखनीय है कि पिछले सात दिन से किरण पैलेस में श्रीमद् भागतव कथा का बडा ही मनोरम आयोजन के साथ राष्ट्रीय संत संतोष महाराज के सानिध्य में चल रही थी। इस दौरान कथा के मुख्य संयोजक छोटे लाल सैनी, सहसंयोजक राजकुमार गोयनका, नंद किशोर धौलेटा, पूर्व सभापति हरीप्रसाद बौहरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूर्वी राजस्थान सुरेश चंद गुट्टा, गोपाल गौशाला अध्यक्ष विजय गोयल, महामंत्री कृपाशंकर उपाध्याय, वैद्य भगवान सहाय पाराशर, गोपीनाथ चर्चित, व्यवस्थापक प्रमोद मोदी, राधामोहन गोयल अध्यापक, सुरेन्द्र मित्तल, कमलेश बैराडा़, डॉ मनोज जैन, धर्मवीर सिंघल के साथ प्रीतम प्रॉपर्टी, काडूराम सैनी, घनश्याम सैनी, रामनिवास अध्यापक, मदन मोहन सैनी जिला परिषद, बल्लू हलवाई, पप्पी सैनी, रामकेश छंगा, शंभू दयाल सैनी, रामनिवास, फतेह सिंह सैनी, मदन लाल गुप्ता, श्यामलाल सलावदिया सहित सैकडो लोग मौजूद थे।