Bharatiya Janata Party गंगापुर सिटी ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती

Bharatiya Janata Party
Bharatiya Janata Party

Bharatiya Janata Party: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती सुशासन एवं किसान दिवस के रूप में हर्षोल्लास से मनाई गई जयंती को लेकर बड़ी तैयारी की गई थी जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन के लिए बड़ी एलईडी एवं साउंड सिस्टम व्यवस्था की गई. कार्यक्रम की शुरुआत अटल के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित की गई. कार्यक्रम के प्रभारी एवं मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर सहित पार्टी के वरिष्ठ लोगों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई. किसानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार द्वारा लाए गए किसान हितेषी हैं इसके जरिए किसान की आय को दोगुना करना करने का लक्ष्य प्राप्त होगा. उन्होंने कहा कि जो लोग कृषि बिलों के बारे में झूठा भ्रम फैला रहे हैं .

Gulab Devi Memorial Hospital
Gulab Devi Memorial Hospital

Bharatiya Janata Party गंगापुर

Read More: “गीता मेरी गुरू” विषय पर आयोजित हुआ टॉक शो गीता ज्ञान, भक्ति और कर्म की त्रिवेणी हैं: Guru Geeta

वे किसान विरोधी  हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जो लोग हमेशा किसानों की बहबूदी के लिए हमेशा विकल्प तलाशने की बात कर रहे थे हमेशा घोषणा पन्नों में हमारे इस कदमों के अनुकूल बातें कर रहे थे वहीं कांग्रेस पार्टी एवं अकाली दल के लोगों को ने रातो-रात चौका बदल लिया. यह उनकी राजनीतिक जमीन खिसकने के डर से कह रहे हैं जो कि किसानों का यह सारा श्रय भाजपा को नहीं चला जावे. प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि एमएसपी पर खरीद जारी रहेगी. मंडिया बंद नहीं होगी. एपीएमसी के बाहर निजी बाजारो पर राज्यों को कर लगाने की अनुमति होगी. किसी भी विवाद की स्थिति में किसान को अदालतो में जाने का अधिकार होगा. कोई भी किसान की जमीन पर कब्जा नहीं कर सकेगा. 

Bharatiya Janata Party
Bharatiya Janata Party

Read Also: Multi State Credit को-ऑपरेटिव सोसायटियों के खिलाफ इस्तागासे होंगे दायर रजिस्ट्रार ने जिले में उप रजिस्ट्रार को किया अधिकृत

किसानों की भूमि के किसी भी तरह के ट्रांसफर बिक्री बीज एवं गिरवी की अनुमति नहीं होगी. कॉन्ट्रैक्टस किसानों की जमीन पर अस्थायी लोन की अनुमति नहीं होगी. सम्मेलन को पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष राम सिंह खटाना, सुशील दीक्षित ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में नवनिर्वाचित सभापति उपसभापति एवं सभी पार्षदों का सम्मान किया गया. कार्यक्रम में गंगापुर मंडल अध्यक्ष गिरधारी सोनी, वजीरपुर मंडल अध्यक्ष मुकेश सोनी, तलावड़ा मंडल अध्यक्ष पुखराज सलेमपुर, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष  राधा दीक्षित, पूर्व सभापति संगीता बोहरा,  ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सवाई सिंह, मंडल महामंत्री मिथलेश व्यास, जिला महामंत्री मनोज बंसल, विष्णु शर्मा, नवीन शर्मा, हरि सिंह खारवाल,  राजेंद्र बैरवा,  मेघराज सैनी,  बाबूलाल गुर्जर, पूर्व जिला महामंत्री जमनालाल लाल वैष्णव, मंडल महामंत्री गोपाल धमनिया,  अशोक कमालपुरा, नितेश मोदी, मनोज कुनकटा, सारांश जैन आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री मनोज बंसल ने किया.

डाउनलोड करें बढ़ती कलम एप और खबरों से रहें अपडेट

Download App Now