भाविप का फिटनेश चैलेंज समापन: प्रतिभागियों को प्रदान किए प्रमाण पत्र व मैडल

गंगापुरसिटी। भारत विकास परिषद की सभी शाखाओं के तत्वावधान में आयोजित 15 दिवसीय फिटनेश चैलेंज 2021 का रविवार को सुबह 6 बजे से 7.30 बजे तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर समापन हुआ। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संयोजक संतोष गुप्ता व प्रांतीय कोषाध्यक्ष विजेंद्र सिंघल रहे। भारत माता और स्वामी विवेकानंद के चित्रपट पर माल्यार्पण व तिलक लगाकर कार्यक्रम की शुरूआत की गई।
राष्ट्रीय संयोजक संतोष गुप्ता ने कहा कि कि भारत विकास परिषद का मुख्य उद्देश्य संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा व समर्पण है। इन्हीं उद्देश्यों को पूरा करने के लिए संगठन पूरा प्रयास करता है। प्रांतीय कोषाध्यक्ष विजेंद्र सिंघल बताया कि आज के समय मे जब दो भाई आपस मे एक साथ नही बैठ सकते। उनका एक साथ काम करना तो दूर ऐसे समय मे भारत विकास परिषद की चारों शाखाओं कुशालगढ़ सुभाष, विवेकानंद व गंगापुरसिटी द्वारा मिलकर 15 दिनों का कार्यक्रम आयोजित गर्व की बात है। साथ ही यह उन दो भाईयो को यह भी सिखाता है कि आपस मे बैर भाव न रख करके एक साथ मिलकर के कार्य करने चाहिए। कार्यक्रम सलाहकार डॉ. डीसी शर्मा ने कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य था कि शहर के लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हों। वे नियमित रूप घूमने को अपनी आदत में शामिल करें। इस कार्यक्रम के द्वारा लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता उत्पन्न हुई है और लोगो ने मॉर्निं वॉक पर जाना अपनी आदत बनाया है।

READ MORE: दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप: विमल गोधा अध्यक्ष व डॉ. मनोज जैन महामंत्री बने

सहसंयोजक आशुतोष आर्य ने बताया कि १० जुलाई से प्रारंभ हुए कार्यक्रम के तहत फिटनेश आइकॉन अवार्ड सहित अन्य गतिविधियां आयोजित की गई। इससे लोगों में स्वास्थ्य के प्रति उत्साह बढ़ा। मुख्य अतिथि शिवरतन गुप्ता ने बताया कि भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित फिटनेश चैलेंज 2021 बहुत ही शानदार रहा। शहर में समय समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहने चाहिए। भाविप गंगापुरसिटी शाखा अध्यक्ष शिवनारायण गुप्ता ने बताया कि रविवार को समापन कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र और मैडल देकर सम्मानित किया गया। शेष प्रतिभागी मैडल व प्रमाण पत्र शाखाओं के पदाधिकारियों से सम्पर्क करके प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान शिवनारायण गुप्ता, लक्ष्मीनारायण गोयल, राजेश गुप्ता, पंकज मंगलम, राष्ट्रीय संयोजक संतोष गुप्ता, प्रांतीय कोषाध्यक्ष विजेंद्र सिंघल, वैद्य तुलसीराम गुप्ता, सुरेंद्र मित्तल, विश्वबन्धु आर्य, जगदीश हेमनानी, किशनपाल जादौन, अशोक शर्मा आदि भाविप पदाधिकारी व प्रतिभागी उपस्थित थे।