बिहार विधानसभा चुनाव 2025: 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में वोटिंग, नतीजे 14 नवंबर को घोषित होंगे

छठ और दिवाली के बाद होगी वोटिंग; 40 दिन की चुनावी प्रक्रिया में 7.42 करोड़ वोटर, 14 लाख पहली बार डालेंगे वोट; आयोग ने लॉन्च किया नया ‘ECI Net’ ऐप

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान हो गया है। 243 सीटों पर दो चरणों में मतदान होंगे — पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को, जबकि 14 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। यह जानकारी चुनाव आयोग ने सोमवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी।

इस बार चुनावी प्रक्रिया कुल 40 दिन तक चलेगी। खास बात यह है कि बिहार में 40 साल बाद केवल दो फेज में मतदान कराया जाएगा। इससे पहले 1985 में दो चरणों में चुनाव हुए थे। 2020 में तीन चरण, जबकि 2015 में पाँच चरणों में मतदान हुआ था।

राज्य में 7.42 करोड़ वोटर हैं, जिनमें से 14 लाख पहली बार वोट डालेंगे और 14 हजार 100 साल से अधिक आयु के मतदाता भी सूची में हैं। मतदाता अब मोबाइल फोन लेकर बूथ तक जा सकेंगे और जरूरत पड़ने पर Form 12D भरकर घर से मतदान कर सकेंगे।

राजद (RJD) के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा, “राजद पूरी तरह तैयार है, बिहार बदलाव के मूड में है। इस बार जनता महागठबंधन के पक्ष में जनादेश देगी।”

चुनाव आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए कई नए कदम उठाए हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि बिहार चुनाव में पहली बार ‘ECI Net’ मोबाइल ऐप लॉन्च किया जा रहा है। यह एक सिंगल विंडो सिस्टम होगा, जिसके जरिए मतदान केंद्रों, BLOs और चुनाव प्रक्रिया की रियल टाइम मॉनिटरिंग होगी।

इसके अलावा, मतदाता अब 1950 हेल्पलाइन नंबर पर अपने BLO या ERO से सीधा संपर्क कर सकते हैं। राज्य में कुल 90,712 मतदान केंद्र बनाए गए हैं — जिनमें से 76,801 ग्रामीण और 13,911 शहरी क्षेत्र में हैं। सभी मतदान केंद्रों पर 100% वेबकास्टिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

इस बार आयोग ने 17 नए इनिशिएटिव लागू किए हैं ताकि चुनाव पारदर्शी और तकनीकी रूप से उन्नत बन सकें। ज्ञानेश कुमार ने कहा कि आयोग की मंशा है कि बिहार चुनाव अब तक के सबसे बेहतर और निष्पक्ष चुनावों में शामिल हो।