
अवैध शराब पकड़ने गई टीम पर ग्रामीणों का हमला, 6 से अधिक पुलिसकर्मी घायल, 13 लोग हिरासत में
Bihar Police Attack News
बिहार के जमुई जिले से पुलिस पर हुए भीड़ हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कद्दुआ तरी गांव में शुक्रवार शाम अवैध शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान करीब 50 ग्रामीणों ने पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। घटना का वीडियो शनिवार को वायरल हो गया है।

हमले में महिला SI उर्मिला कुमारी, SI शुभम झा समेत छह से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कॉन्स्टेबल को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसे बेरहमी से पीटा। सिपाही बार-बार हाथ जोड़कर भीड़ से अपनी जान की भीख मांगता रहा, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण लगातार लाठी-डंडे बरसाते रहे।
इस दौरान महिला SI उर्मिला कुमारी भीड़ के हिंसक रूप को देखकर रोने लगीं। वहीं SI शुभम झा को ग्रामीणों ने करीब 200 मीटर तक दौड़ाया। ग्रामीण पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी हमले में शामिल थीं।
READ MORE: PM मोदी मेरे हमेशा दोस्त रहेंगे, वह बेहतरीन प्रधानमंत्री हैं – डोनाल्ड ट्रंप
ग्रामीणों का आरोप: पहले पुलिस ने की मारपीट
Bihar Police Attack News
गांववालों ने बताया कि करमा पर्व के बाद वे लोग पूजा-पाठ और गाना-बजाना कर रहे थे। इसी बीच बरहट थाने की पुलिस शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने पहले आदिवासी महिलाओं और बच्चों के साथ मारपीट की, जिसके बाद स्थिति बिगड़ गई और भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया।
13 लोग हिरासत में, पुलिस बोली- किसी को बख्शा नहीं जाएगा
हमले के बाद पुलिस ने कदुआ तरी गांव में दोबारा अभियान चलाकर 13 लोगों को हिरासत में लिया है। बरहट थाना प्रभारी संजीव कुमार ने कहा कि वीडियो फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है। जल्द ही नामजद प्राथमिकी दर्ज कर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि पुलिस पर हमला करने वालों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा।
यह घटना बिहार में शराबबंदी कानून और पुलिस-ग्रामीणों के बीच तनाव की एक गंभीर तस्वीर पेश करती है।