बर्ड वॉक: शहरवासियों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बना हुआ है नाजिमा वाला तालाब

नाजिम वाला तालाब पर क्लब-91 के सहयोग से किया बर्ड वॉक का आयोजन
गंगापुर सिटी।
शहर के नाजिमा वाला तालाब पर रविवार सुबह सभापति सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डॉ. मुकेश गर्ग ने बताया कि बर्ड वॉक का उद्देश्य सभी शहरवासियों को और प्रकृति,पर्यावरण व वन्यजीव प्रेमियों को नाजिम वाला तालाब के प्राकृतिक परिवेश के बारे मे जानकारी देना है। डॉ. गर्ग ने कहा कि इस स्थान के भविष्य में एक अच्छे विश्व प्रसिद्ध पक्षी विहार केंद्र के रूप में विकसित होने की सम्भावना है।

कार्यक्रम में स्पेशल गेस्ट के रुप में नगर परिषद् सभापति शिवरतन अग्रवाल, क्षेत्रीय वनाधिकारी दीपक शर्मा व सेवानिवृत्त क्षेत्रीय वनाधिकारी भागीरथ गुप्ता ने शिरकत की। इस अवसर पर मीडियाकर्मियों सहित सैंकड़ों शहरवासी भी मौजूद रहे।
उपस्थित सभी लोगों ने इस मुहिम में अपनी भागीदारी और सहयोग देने का वायदा किया।

सभापति अग्रवाल ने बताया कि नाजिम वाला तालाब सभी तरह से देशी-विदेशी पक्षियों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां पर पानी, भोजन, आवास और सुरक्षा के माकूल इंतजाम है। जरूरत है तो इस स्थान को आने वाले टूरिस्ट के लिए सुगम बनाने की। उन्होंने कहा कि यहां प्राकृतिक परिवेश को और हरा-भरा किया जाए, जिसके लिए पहले से ही प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। सौंदर्यकरण का कार्य शुरू हो चुका है। जल्दी ही यहां पर हजारों की तादाद में पेड़ लगाए जाएंगे। उसके लिए कुछ सामाजिक संस्थाओं, प्राकृतिक और पर्यावरण प्रेमियों का सहयोग लिया जाएगा। क्षेत्रीय वनाधिकारी दीपक शर्मा ने भी जगह का अवलोकन किया और इस स्थान को अच्छे बर्ड वॉचिंग सेंटर के रूप में विकसित करने के लिए वन विभाग का पूरा सहयोग देने का वायदा किया। प्लांटेशन सहित यहां के प्राचीन परिवेश के संरक्षण में जो भी भूमिका वन विभाग की रहेगी, उसे पूरा करने का वायदा किया।

सेवानिवृत्त क्षेत्रीय वनाधिकारी भागीरथ गुप्ता ने इस तालाब और आसपास के प्राकृतिक परिवेश को और अधिक खूबसूरत और देशी-विदेशी पक्षियों के लिए अनुकूृल बनाने के कुछ सुझाव दिए। उन्होंने बताया कि पाल के एरिया को चौड़ा करके पेड़ लगाए जाएं। बीच में टापू वाला एरिया है उसे भी चौड़ा करके वहां पर अच्छी तादाद में पेड़ लगाए जाएं, जिससे पक्षी वहां पर नेस्टिंग का काम सुगमता से कर सकें।
इस अवसर पर मौजूद हेमंत जैन, दिनेश चंद गुप्ता ने भी अपने सुझाव दिए। इस अवसर पर क्लब-91 के भी सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद थे। सभी क्लब सदस्यों ने सभी विजिटर्स के लिए जलपान की व्यवस्था का सुचारू रूप से संभाला।

डॉ मुकेश गर्ग ने बताया कि वे पिछले 10 साल से गंगापुर शहर के आसपास के क्षेत्रों को जो कि पक्षियों के लिए एक अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराते हैं, ऐसे क्षेत्रों को पहचानकर और उन्हें प्रकृति प्रेमी पर्यावरण प्रेमी और पक्षी प्रेमियों को सोशल मीडिया के जरिए शेयर करते रहे हैं। जिससे देश-विदेश से कई प्रकृति प्रेमी यहां इस स्थान पर आना चाहते हैं और यहां पर रुककर बडर््स के बारे में स्टडी और फोटोग्राफ्स रिकॉर्ड करना चाहते हैं, उसके लिए जरूरी है कि इस स्थान को इसके प्राकृतिक परिवेश को और इसकी ओरिजनल थीम बनाए रखते हुए इसे नीट एण्ड क्लीन तथा सुगम और सुलभ बनाया जाए, जिससे टूरिस्ट और बर्ड लवर्स को यहां आने में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो और उनका यहां पर स्टे एक यादगार स्मृति शहर की लेकर जाए। उन्होंने यह भी बताया कि इस दिशा में प्रयास शुरू हो चुके हैं। नगर परिषद और वन विभाग अपनी तरफ से कार्य शुरू कर चुका है। और भी जो संबंधित विभाग हंै उनके सहयोग के लिए कवायद की जा रही है।

उन्होंने बताया कि अभी पिछले दिनों पहले जिलाधीश भी यहां का निरीक्षण करके गए हैं। उन्होंने भी इस स्थान को विकसित करने में अपना पूर्ण सहयोग देने का वादा किया है।
डॉ. गर्ग ने सभी शहरवासियों को आह्वान किया है कि वे प्रकृति से जुड़े इस स्थान पर सुबह या शाम को आकर नेचुरल प्राकृतिक वातावरण का आनंद लें। पक्षी विहार जो कि इस स्थान की सबसे बड़ी खूबसूरती है का शौक पालें और उन्हें किसी और पक्षी विहार स्थान से कम यह स्थान नजर नहीं आएगा।
इस कार्यक्रम में क्लब-91 के सदस्य राजेश मंगल, अनुराग गुप्ता, अशोक सोनी, पवन गुप्ता, संजय सेवा, ओमप्रकाश गुप्ता, रमेश, किरण, रेखा गर्ग, अंजू गुप्ता तथा शहर के कई गणमान्य व्यक्ति सपरिवार मौजूद थे।