बिजली की बढ़ी दरों को लेकर भाजपाईयों ने जताया विरोध

2 सितम्बर को होगा मुख्यमंत्री के पुतले का दहन

गंगापुर सिटी। भारतीय जनता पार्टी की ओर से आज प्रदेश व जिला संगठन के निर्देशानुसार सम्पूर्ण राजस्थान में वर्तमान काँग्रेस सरकार द्वारा बिजली के बिलों पर बढ़ाई हुई दरों व बिजली बिलों में अनियमितताओ को लेकर हल्लाबोल कार्यक्रम आयोजित कर बिजली निगम कार्यालयों का घेराव कर ज्ञापन सौंपे गए।
भाजपा शहर मण्डल गंगापुर सिटी के पदाधिकारियों व समस्त कार्यकर्ताओ द्वारा मण्डल अध्यक्ष वीरेंद्र पुजारी के नेतृत्व में सोशियल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बिजली निगम कार्यालय पहुंचकर अधिशासी अभियंता को मुख्यमंत्री राजस्थान के नाम वर्तमान में उपभोक्ताओं के बिलों में आ रही भारी अनियमितताओं ंव बिजली बिलों में फ्यूल चार्ज व अन्य प्रकार के कर लगाकर आमजन पर अतिरिक्त भार डालने के विरोध में, साथ ही कोरोना काल के उपभोक्ताओं के 4 माह के बिजली बिल माफी, विद्युत शुल्क, स्थाई शुल्क एवं फ्यूल चार्ज के नाम पर अप्रत्याशित बढ़ोतरी वापस लेने, अघोषित रूप से शहरी एव ग्रामीण इलाकों में विद्युत कटौती बन्द करने, बन्द पड़े उद्योगों पर फिक्स चार्ज यूनिट रुपये 2.97 पैसे वसूले गए हैं वह राशि पुन: प्रदान या समायोजित करने, किसानों की बिजली बिल माफी, अवैध बीसीआर भरना बन्द करें एवं सब्सीडी को पुन: चालू करने, काँगेस को अपने घोषणा-पत्र निष्पादन करने की मांग तथा किसानों को दिया जाने वाला विगत 833 रुपए प्रति अनुदान पुन: प्रारंभ किये जाने आदि माँगो को लेकर बिजली निगम कार्यालय में अधिशासी अभियंता को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर दीपक सिंघल ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा पिछले दिनों अपनी सरकार बचाने के लिए की गई विधायकों की बाड़ेबंदी के खर्चों की क्षतिपूर्ति आमजन पर बिजली बिलों में अतिरिक्त भार बढ़ाकर करना चाहते हैं। पूर्व जिला महामंत्री नवीन शर्मा पीपी ने कहा कि प्रदेश सरकार इस विभागों के कार्यों का निजीकरण कर व विभाग में बने हुये लागू उपभोक्ता अधिनियमों ंको दरकिनार करते हुए मनमानी करके बिजली के बिलों की बढ़ोतरी का कार्य कर आमजन से छलावा कर रही है।
इस अवसर पर रामसिंह खटाना, राधेश्याम बुकसेलर, जमनालाल वैष्णव, जिला प्रवक्ता महेंद्र दीक्षित, मण्डल महामंत्री मिथलेश व्यास, अशोक गुप्ता, गोपाल धामोनिया, पूर्व जिला महामंत्री नवीन शर्मा पीपी, गिरधारी सोनी, घनश्याम शर्मा, विनोद अटल, सूरजमल जाट, शिवदयाल जोशी, पार्षद अशोक शर्मा, वेदप्रकाश सोनवाल, वीरेन्द्र आर्य, कोशल बोहरा, जितेंद्र उपाध्याय, भागचंद कटारिया, घनश्याम एडवोकेट, चिरन्जी लोधा, विष्णु गुरुजी, विष्णुकांत दीक्षित, गोविन्द पाराशर, विनोद गौतम, रवि गोठवाल, लियाकत अली, दिलीप पंवार, नरेश दुबे, मनीष सिंघल, करण सिंह, संदीप सिंह और अन्य कई भाजपाई उपस्थित रहे।
शहर मण्डल प्रवक्ता धनेश शर्मा ने बताया कि आगामी 2 सितम्बर 2020 को प्रात: 11 बजे उपरोक्त बिजली बिलों की माँगो के साथ राजस्थान प्रदेश सरकार के कार्यकाल में बढ़ते महिला उत्पीडऩ के अपराध, किसानों की समस्याओं, बेरोजगारी भत्ता, रोजगारपरक भर्तियों को लेकर अव्यवस्था, कोरोना महामारी से निपटने में सरकार की असफलता, प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार सभी को लेकर मिनी सचिवालय के सामने मुख्यमंत्री का पुतला दहन करते हुए उपजिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर द्वारा किया जाएगा। साथ ही भारतीय जनता पार्टी के चारों मण्डलों के सभी पदाधिकारीगण व समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।