लखनऊ में मोहनलालगंज सीट से बीजेपी सांसद कौशल किशोर के घर में चल रहा पारिवारिक ड्रामा रविवार को खतनाक मोड़ पर जा पहुंचा। उनकी बहु अंकिता सिंह ने उनके घर के सामने अपने हाथ की नस काट ली। उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। अब उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। अंकिता ने 5 मिनट 10 सेकंड का वीडियो वायरल कर दिया।
अंकिता ने वीडियो में रोते हुए कहा कि मैं इस दुनिया से जा रही हूं। अंकिता ने कहा कि आयुष मेरी कोई गलती नहीं थी लेकिन तुमने मेरे जीने की कोई वजह नहीं छोड़ी। तुम मुझे छोड़कर चले गए। एक बार भी नहीं सोचा कि मेरा क्या होगा। रविवार को आयुष लखनऊ पुलिस के सामने हजरतगंज थाने में पेश हुआ था। इससे पहले वो फरारी काट रहा था। वीडियो वायरल कर अपनी पत्नी अंकिता पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसके एवज में अंकिता ने उसका नार्को टेस्ट कराने की अपील की थी।
NEWS MORE: Bengal Polls 2021: गृहमंत्री अमित शाह की बंगाल यात्रा आज, झारग्राम से शुरू करेंगे चुनावी रैली
मड़ियांव कोतवाली इलाके में 2 मार्च की रात को बीजेपी सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष पर फायरिंग हुई। इस घटना में आयुष के साले ादर्श को पुलिस ने साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस का दावा है कि आयुष ने कुछ लोगं को फंसाने के लिए साले से खुद पर गोली चलवाई थी।
अंकिता ने कहा कि तुम्हारी मां विधायक है और बाप सांसद है तो मेरी कौन सुनेगा? रविवार को आयुष लखनऊ पुलिस के सामने हजरतगंज थाने में पेश हुआ था। इससे पहले वो फरारी काट रहा था। वीडियो वायरल कर अपनी पत्नी अंकिता पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसके एवज में अंकिता ने उसका नार्को टेस्ट कराने की अपील की थी।