नगरपरिषद में भाजपा की हैट्रिक, तीसरी बार बना भाजपा का बोर्ड

भाजपा को मिले 45 व कांग्रेस को मिले 15 मत
गंगापुर सिटी।
नगर परिषद सभापति के चुनाव में भाजपा ने आज हैट्रिक बना ली है। लगातार तीन बार से भाजपा बोर्ड बनाने में कामयाब रही है। रविवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभापति के चुनाव नगर परिषद परिसर में सुबह 10 बजे से 2 बजे तक हुए। मतदान को लेकर प्रशासन ने नगर परिषद के क्षेत्र में वैरिकेटिंग करवाकर पुख्ता इंतजाम किया था। गंगापुर सिटी नगर परिषद के सभापति चुनाव कार्यक्रम के तहत नगर परिषद सभापति हेतु भाजपा व कांग्रेस में सीधा मुकाबला था। रविवार को सुबह करीब साढ़े 11 बजे एक बस व आधा दर्जन गाडियो में पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर एवं उपसभापति दीपक सिंहल के नेतृत्व में भाजपा प्रत्याशी शिवरत्न गुप्ता व उनके समर्थक नगर परिषद कार्यालय में पहुंचे, जहां पर सभी के निर्वाचन प्रमाण-पत्रों की जांच कर मतदान के लिए भेजा गया। इसके एक घंटे के बाद कांग्रेस प्रत्याशी रूखसार बानो अपने समर्थकों को लेकर मतदान के लिए पहुंची। मतदान के बाद रिर्टनिंग अधिकारी नवरत्न कोली व उपजिला निर्वाचन अधिकारी अनिल चौधरी के नेतृत्व में मतगणना शुरू हुई, जिसमें भाजपा के शिवरत्न गुप्ता को 45 मत एवं कांग्रेस की रूखसार बानो को 15 मत मिले। उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने 30 मतों से भाजपा के शिवरत्न गुप्ता को विजयी घोषित किया। परिणाम घोषित करने के बाद नवनिर्वाचित सभापति को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। उल्लेखनीय है कि गंगापुर सिटी के 60 वार्ड के पूरे परिणाम आने के बाद भाजपा ने सबसे अधिक 27 सीटें हासिल कर एक बडी पार्टी होने का दावा पेश किया। वहीं निर्दलियों ने 21 सीटों पर कब्जा कर अपनी ताकत का अंदेशा कराया, बसपा ने एक सीट लेकर अपना खाता खोला है। कांग्रेस ने 60 में से केवल 11 सीटों पर ही विजय होकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
जैसे ही नगर परिषद में सभापति का चुनाव जीत कर बाहर आए भाजपा प्रत्याशी शिवरत्न गुप्ता समर्थकों का जज्वा व जुनुन देखकर भावुक हो गए। जैसे ही भाजपा प्रत्याशी शिवरत्न अ”्रवाल जीत का प्रमाण पत्र साथ लेकर बाहर निकले वैसे पूर्व नगर पालिका चेैयरमेन गीतादेवी नरूका, दीपक नरूका, श्री श्याम परिवार के राजेन्द्र मोदी, नंदकिशोर धौलेटा, राजेश टेन्ट, भारत विकास परिषद, लॉयन्स क्लब सहित अग्रवाल समाज के प्रबुधजनों ने नवनिवार्चित सभापति का माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया। चुनाव परिणाम के दौरान सभापति शिवरत्न गुप्ता की पत्नी रेखा गुप्ता, बहिन डॉ. सरिता बंसल, चाचा राधारमण, जिला महामंत्री मनोज बंसल, सुशील दीक्षित, बामनवास के पूर्व विधायक राजेन्द्र मीना, डॉ. निर्मल शर्मा, मिथलेश व्यास, दिनेश कुनकटा, गोपाल धामोनिया सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।
रविवार को नगर परिषद सभापति चुनावों में कांग्रेस की करारी हार हुई। कांग्रेस ने जी-तोड़ मेहनत करने के बाद भी नगर परिषद में अपना बोर्ड नहीं बना सकी। शहर की जनता ने कांग्रेस को नकार देने के बाद भी कांग्रेस को नगर परिषद में बोर्ड बनाने की आस थी, लेकिन पार्टी के पास दमदार उम्मीदवार नहीं होने के कारण हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही टिकिट वितरण में भी जिताऊ एवं टिकाऊ उम्मीदवारों को नहीं उतारकर कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा। यही कारण है कि कांग्रेस मात्र 15 सीट पर ही सिमट गई।
उपसभापति का चुनाव 21 दिसम्बर को होगा। सुबह 10 बजे पार्षदों की बैठक होगी। 11 बजे तक नामांकन प्रस्तुत किए जा सकेंगे। साढ़े ग्यारह बजे से नामांकन पत्रों की संविक्षा होगी। दोपहर 2 बजे तक नामांकन वापिस लिए जा सकेंगे। आवश्यक होने पर दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।