ब्राह्मण समाज युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष गोविंद पाराशर ने दिया इस्तीफा

गंगापुर सिटी। ब्राह्मण समाज की कार्यकारिणी के द्वि वर्षीय चुनाव 5 जनवरी 2020 को संपन्न होने के दो दिन बाद से ही लगातार गतिरोध चल रहा है, जिसके चलते समाज के कुछ लोगों ने असंवैधानिक रूप से तदर्थ समिति का गठन कर समाज द्वारा निर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को समाज हित में कार्य करने में निरंतर अवरोध पैदा किए। वर्तमान में भी पिछले कई दिनों से पटवा बाजार स्थित श्री परशुराम व्यापारिक कटले में तदर्थ समिति के लोगों द्वारा व्यापारी दुकानदारों को बार-बार दुकानों के किराए के लिए परेशान किया जा रहा था, जिसके कारण दुकानदार कई दिनों से अभद्र व्यवहार से परेशान होकर अपनी दुकानों को बंद कर घर पर बैठ गए। इसी दौरान समाज के पदाधिकारीगण उपाध्यक्ष युगल किशोर शर्मा, महामंत्री नरेश शर्मा व भंडारी कोशल पाराशर द्वारा गतिरोध के चलते समाज अध्यक्ष के समक्ष त्याग पत्र देने की पेशकश की। साथ ही समाज अध्यक्ष हेमंत शर्मा ने भी उन्हीं के साथ मुख्य निर्वाचन अधिकारी मोहनलाल शर्मा को अपना त्यागपत्र सौंप दिया, जिसके चलते समाज के पदाधिकारियों द्वारा मनोनीत समाज के युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष गोविंद पाराशर सहित युवा प्रकोष्ठ के समस्त पदाधिकारीयों ने व्यथित होकर निवर्तमान समाज अध्यक्ष शर्मा को अपने पद से त्याग पत्र सौंप दिया।
निवर्तमान समाज प्रवक्ता धनेश शर्मा व युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गोविन्द पाराशर सहित सभी पदाधिकारियों ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी मोहनलाल शर्मा से विशेष आग्रह किया है कि निष्पक्ष रूप से सनाढ्य ब्राह्मण समाज के पुन: चुनाव कराकर समाज की बागडोर समाज हित में सही निर्णय लेने वाले सही लोगों के हाथों में दी जाए।