निर्मला सीतारमण स्पीच, कोरोना वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ का ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज देश का बजट पेश कर रही हैं। सीतारमण ने लोकसभा में बजट भाषण पढ़ रही हैं। इस दौरान विपक्ष के सांसदों द्वारा लगातार नारेबाजी भी की जा रही है। कोरोना संकट में धीमी पड़ी अर्थव्यवस्था को फिर से बूस्ट करने की कोशिश इस बजट में है। टैक्स से लेकर रोजगार हर मोर्चे पर देश को इस बजट से काफी उम्मीदें है। वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि हमने कोरोना काल में पांच मिनी बजट पेश किए थे। सरकार ने आत्मनिर्भर भारत के लिए आर्थिक पैकेज का भी ऐलान किया था।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में आत्म निर्भर स्वस्थ भारत योजना का ऐलान किया है। सरकार ने इस योजना के लिए 64180 करोड़ रुपये दिए हैं। स्वास्थ्य बजट को 137 फीसदी तक बढ़ाया गया है। वित्त मंत्री ने कोरोना वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ रुपेय का ऐलान किया है। इस बार के बजट से अर्थव्यवस्था को बूस्टर डोज दिए जाने की कोशिश रहेगी। कोरोना संकट के बीच आरबीआई ने 21 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा कर इकोनॉमी को मजबूती दी थी। बता दें यूनियन बजट ऐसे समय में पेश किया जा रहा है कि जब इस साल अर्थव्यवस्था में करीब 8 फीसदी की गिरावट होने की आशंका है। इसके चलते बजट काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वित्त मंत्री की ओर से एक संतुलित बजट पेश किया गया तो यह अर्थव्यवस्था की रफ्तार को तेज करेगा।