Budget 2021: कोरोना काल में सुस्त पड़े बाज़ार को मिला बजट से इम्यूनिटी बूस्टर

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोराना काल का पहला बजट आज लोकसभा में पेश किया है।इस यूनियन बजट से सुस्त पड़े बाजार को इम्यूनिटी बूस्टर मिलने की उम्मीद है। सरकार ने टैक्स से लेकर स्वास्थ्य तक कई क्षेत्रों में सरकारी खजाना खुलकर खोल दिए हैं। पहली बार बजटडिजिटल माध्यम से पेश किया गया।

बजट को मेड इन इंडिया टैबलेट के द्वारा पेश किया गया। ये ऐसा पहली बार है,जबबजटकाग़ज़ी रूप में पेश नहीं किया गया हो। महामारी को ध्यान में रखते हुए, कोरोनावैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया। 75 साल से ज्यादा उम्र के पेंशनधारकों को आयकर से छूट दी गई। पहली बार देश में डिजिटल जनगणना होगी।
बजटसाइडइफेक्ट्स- इनकम टैक्स नियमो में कोई बदलाव नहीं मोबाइल उपकरणों पर कस्टम ड्यूटी में 2.5 फीसदी का इजाफा-चुनावी मौसम का भी रखा ख्याल बजट में चुनावी राज्यो का भी विशेष तौर पर ख्याल रखा गया है। पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में चुनाव को मद्देनजर रखते हुए प्रधानमंत्री ने विशेष सौगात इन राज्यो के लिए दी है। तमिलनाडु में नेशनल हाइवेप्रोजेक्ट इसी में इकॉनोमिककॉरिडोर बनाए जाएंगे। वहीं केरल में 1100 किलोमीटर लंबा नेशनल हाईवे बनाया जाएगा, जिस पर 65 हजार करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा। वित्त मंत्री ने इसके अलावा असम में भी आने वाले तीन सालों में हाइवे और इकॉनोमिककॉरिडोर बनवाने ऐलान का किया। इसके अलावा तमिलनाडु में फिशलैंडिंग सेंटर का विकास किया जाना है।