सेवा। तितली गु्रप की ओर से कोरोना महामारी में जरुरतमंदो को राशन किट के साथ-साथ परिंदों के लिए परिंडे भी बांधे जा रहे हैं। गाँव के किसान बत्तीलाल पशुओं के लिये रोज प्याऊ भर रहे हैं। गु्रप की ओर से पेडों और छतों पर परिंडे लगाए जा रहे हैं।
इस मौके पर ग्रुप संयोजक पवन सत्तावन ने संगठन के कार्यकर्ता राजेश मीना, डॉ. वेदप्रकाश, केशराम मीणा, शेरसिंह, हेमराज, प्रेमसिंह, सतीश, मनीषा आदि लोगों की सराहना करते हुए कहा कि उपेक्षा से मानव सभ्यता के सामने अनेक खतरे उत्पन्न हो जाते हैं। हमें जल, जंगल, जमीन और पशु-पक्षियों के संरक्षण के लिए सदैव चिंतनशील रहना चाहिए और देखना चाहिए कि हम इस दिशा में क्या कर सकते हैं? उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वह अपने घर और आसपास पक्षियों के लिए परिंडा लगाए ताकि गर्मी के मौसम में पक्षियों को पानी की दिक्कत नहीं आए। साथ ही गु्रप के सदस्य ग्रामवासियों को कोविड-19 विश्व महामारी से बचने के उपाय बता रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग में रहने, समय-समय पर सैनेटाइजर का प्रयोग करने तथा साबुन से हाथ धोने के बारे में जानकारी दे रहे हैं।