कप्तान छुट्टनलाल ने निभाई देशभक्त की भूमिका- विधायक रामकेश मीना

कप्तान छुट्टनलाल की मनाई जयंती
गंगापुर सिटी।
राजकीय महाविद्यालय के अम्बेडकर उद्यान में स्वतंत्रता सेनानी पूर्व सांसद कप्तान छुट्टनलाल की 101वीं जयंती का समारोहपूर्वक आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक रामकेश मीना ने महाविद्यालय प्रांगण में स्थित कप्तान छुट्टनलाल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया एवं पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने कप्तान के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कप्तान सच्चे देशभक्त थे। उन्होंने सेना में कप्तान से लेकर कमाण्ंिडग आफिसर के रूप में देश सेवा की तथा द्वितीय विश्वयुद्ध में अति महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्हें आदिवासी समाज का मसीहा भी कहा जाता है। उन्होंने आदिवासी मीना समाज को अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल करवाने में अति महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। राजनीति में उन्होंने विधायक एवं सांसद के पदों को सुशोभित किया।
इसके उपरान्त राजकीय महाविद्यालय प्रांगण में जयन्ती के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण किए।
कार्यक्रमका संयोजन प्रो. रामकेश आदिवासी ने किया। कार्यक्रम में शहर के गणमान्यजनों ने शिरकत की। उनमें शिक्षाविद् मूलचन्द मीना, समाजसेवी गोपाल बालोती, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष बृजभूषण खण्डीप, अक्षय डिबस्या, सुरेश नवाजीपुरा, वैध कालूराम मीना, प्रो. बीएस मीना, प्रो. सुरेश मीना, प्रो. चन्द्रशेखर मीना, डॉ. विजेन्द्र कुमार मीना, प्रो. गंगाराम मीना, प्रो. दिनेश कुमार मीना, प्रो. रामनरेश मीना एवं समस्त महाविद्यालय परिवार ने कार्यक्रम में शिरकत की।