CBSE 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं 1 जुलाई से

नई दिल्ली। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की शेष बची परीक्षाएं 1 से 15 जुलाई में होंगी। ऐसे में परीक्षा को लेकर हलचल तेज हो गई है। पर कोरोना संक्रमण को देखते हुए बोर्ड ने इस बार परीक्षाओं के दौरान बड़े और महत्वपूर्ण परिवर्तन किए हैं। इस नई व्यवस्था के तहत बच्चों की परीक्षाएं अपनी ही स्कूल में होगी। उन्हें एग्जाम देने किसी दूसरे सेंटर नहीं जाना पड़ेगा।
बोर्ड ने तय किया है कि छात्र-छात्राएं जिन स्कूलों में नामांकित हैं, उनकी परीक्षाओं का आयोजन उन्हीं के स्कूलों में होगा। बोर्ड ने ये फैसला इसलिए लिया है ताकि परीक्षा के लिए छात्रों को कम से कम यात्रा करनी पड़े, साथ ही कई बार बच्चे दूसरे स्कूलों में काफी असहज महसूस करते हैं। उन्हें कई बार परीक्षा केंद्र से लेकर अपने परीक्षा कक्ष को खोजने में काफी समस्या आती है। ऐसे में इसी परेशानी से बचने के लिए बोर्ड ने ये फैसला किया है। आमतौर पर परीक्षाओं में पारदर्शिता बनी रहे इसलिए परीक्षा सेंटर बदले जाते हैं और बोर्ड स्वतंत्र परीक्षकों से परीक्षा प्रक्रिया की निगरानी कराता है। पर संकट की इस स्थिति में इस बार ऐसा नहीं होगा।
ये नियम करना होंगे फॉलो
कंटेन्मेंट जोन में कोई परीक्षा नहीं होगी, परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य, सेनेटाइजर का उपयोग करना जरूरी, छात्र-छात्राएं, टीचर्स और अन्य स्टाफ को फेस मास्क पहनना भी अनिवार्य, परीक्षा केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग और सेनेटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था अनिवार्य, बच्चों के बीमार या उसे बुखार होने का जानकरी अभिभावक को टीचर को देना अनिवार्य, मेडिकल जांच के लिए बच्चे थोड़ा पहले परीक्षा केंद्र पहुंचे, पेपर से पहले और पेपर के बाद परीक्षा केंद्र को दो बार सेनेटाइज करना होगा, ताकि संक्रमण का खतरा ना हो।
परिणाम जुलाई तक संभव
एचआरडी मंत्री निशंक ने जानकारी दी कि परीक्षाओं का आयोजन 1 से 15 जुलाई तक किया जाएगा। इसके बाद रिजल्ट जुलाई के अंत तक घोषित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि परिणाम जल्द घोषित हों, जिससे छात्र भविष्य की योजना बना सकें या हायर एजुकेशन प्राप्त करने के लिए अच्छे कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकें।