गंगापुर सिटी. श्री गोपाल गौशाला दशहरा मैदान में गोपाल जी की मूर्ति की स्थापना की गई एवं गोपाष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया।
श्री गोपाल गौशाला समिति के महामंत्री कृपाशंकर उपाध्याय ने बताया कि भामाशाह उत्तम चंद सिंधी सोनू सिंधी एवं उनके परिवार के सहयोग से श्री गोपाल जी की मूर्ति की स्थापना की गई। श्री रामायण जी का पाठ, गोपाल जी की मूर्ति की मंत्रो द्वारा स्थापना एवं गोपाष्टमी पर गो पूजन एवं हवन किया गया।
गोपाष्टमी एवं गोपाल जी की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तम सिंधी ने कहा कि आज गौसेवा एवं गो कृपा से ही वे अपने जीवन में समृद्धि का संचय कर रहे हैं एवं गौशाला में यथाशक्ति दान कर रहे हैं।
कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे राधेश्याम विजयवर्गीय ने कहा कि सनातन संस्कृति में गौ सेवा का बड़ा ही अनूठा महत्व हर व्यक्ति को गौसेवा करनी चाहिए।
विशिष्ट अतिथि डॉ मनोज जैन ने कहा वे कई वर्षों से गोपाल गौशाला से जुड़े हुए हैं एवं गौ सेवा के लिए हमेशा लिए तैयार रहेंगे।
विशिष्ट अतिथि कृष्ण कुमार गोयल पार्षद कुबेर मेडिकल ने कहा कि गौमाता को अपने व्यवसाय में भागीदार बनाने पर व्यवसाय में दुगनी चौगनी वृद्धि होती है। श्री श्याम मंदिर कुशालगढ़ पर चढा़वे में आने वाले अनाज का समान रूप से सभी गौशालाओं में गोसेवा हेतु अनाज पहुंचता रहेगा।
विशिष्ट अतिथि महेंद्र दीक्षित ने कहा कि गोसेवा का महत्व हमारे वेद पुराणों में बताया गया है इसलिए हम सब सनातनियों को सेवा करनी चाहिए।
इस अवसर पर भामाशाह उत्तम सिंधी, सोनू सिंधी के परिवार को गौशाला का समिति द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही
गोपाल गौशाला दशहरा मैदान में कमरा निर्माण करने पर भामाशाह कैलाश मंगलम को सम्मानित किया गया।
श्री गोपाल गौशाला समिति में पूर्व अध्यक्षों के योगदान को सराहा गया एवं अतिथियों के द्वारा पूर्व अध्यक्षों का सम्मान किया गया। विभिन्न संस्थाओं के अध्यक्षों व शहर के विभिन्न क्षेत्र में महत्व रखने वाले प्रतिनिधियों, पत्रकार बंधुओं का का स्वागत सम्मान गौशाला द्वारा किया गया। श्री गोपाल जी की मूर्ति स्थापना आदि का कार्य आचार्य मनु शर्मा द्वारा किया गया। मंच संचालन कृपाशंकर उपाध्याय ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तम सिंधी, सोनू सिंधी कार्यक्रम अध्यक्ष राधेश्याम विजयवर्गीय, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर मनोज जैन निदेशक वर्धमान हॉस्पिटल, कृष्ण कुमार गोयल पार्षद, महेंद्र दीक्षित, कैलाश मंगलम, गौशाला अध्यक्ष विजय गोयल, कृपा शंकर उपाध्याय, इंद्रदेव गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता साबुन वाले, ओपी पीएनबी, अंकित गोयल, एडवोकेट अरविंद अग्रवाल, मदनमोहन आर्य, डॉ योगेश शर्मा, कवि गोपीनाथ चर्चित, प्रमोद मोदी, वैध भगवान सहाय पाराशर, मदन मोहन गुप्ता, भानू पारीक, गोविंदनारायण शर्मा, डॉक्टर सरिता बंसल, बच्चू लाल गर्ग, नितेश मोदी, द्वारका खटाना, गोपाल गुप्ता, एडवोकेट बृजनंदन दीक्षित, पार्षद धनसिंह मावई, महेश कटारिया, नीरू यादव, मिथलेश व्यास, पूर्व प्रिंसिपल शिवराम शर्मा, महेश शर्मा, मदन गोपाल बैग, मैनेजर राधाबल्लभ गुप्ता, सुरेश सेक्रेटरी, विजय मुकुट आई केयर, मयंक शर्मा आदि अनेक महानुभाव को प्रेमी उपस्थित रहे।