हर्षोल्लास से मनाया स्वतंत्रता दिवस: शान से लहराया तिरंगा

गंगापुरसिटी। क्षेत्र में रविवार को आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर सरकारी कार्यालयों सहित विभिन्न प्रतिष्ठानों पर ध्वजारोहण किया गया। उपखंड स्तरीय मुख्य समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान पर आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर नवरत्न कोली ने ध्वजारोहण किया। साथ ही परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। इसके बाद उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए शहीदों को नमन किया। साथ ही आजादी के महत्व को बताते हुए देश की प्रगति में भागीदार बनने को कहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक रामकेश मीना ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते कहा कि देश की आजादी के लिए शहीदों ने प्राण की आहूतियां दी है। वर्षों के संघर्ष के बाद हमे आजादी मिली है। ऐसें में हम सबका दायित्व है कि देश की मजबूत और समृद्ध रहे। इसके लिए हमें एकजुट रहकर काम करने का संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण परिस्थिति बदली है। अभी भी कोरोना पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। इसके चलते गाइड लाइन की पालना कर समारोह मनाया जा रहा है।

इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, उपखंड अधिकारी अनिल चौधरी, नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल, पुलिस उपाधीक्षक कालूराम मीना, तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन, नगर परिषद आयुक्त दीपक चौहान, प्रधानाचार्य देवीलाल मीना, लक्ष्मीचंद मीना सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे। मुख्य समारोह में उल्लेखनीय कार्य करने पर कार्मिकों व अन्य को सम्मानित किया गया। मनसुख बैरवा, रूपसिंह मीना, चरणसिंह, जगराम मीना, प्रेमसिंह गुर्जर, प्रेमप्रकाश, अरुण वैश्य, कैलाशचंद मीना, अशोक वर्मा, मनमोहन दुबे, अरविन्द गुप्ता, शिमला, दिलीप कुमार, हेमा, वैद्य काडूराम मीना, नरेश कुमार शर्मा, पवन गुप्ता, विशाल मीना, दीनदयाल शर्मा, भौती बाई, अनिता मीना, आदिल अहमद, डॉ. राजेश बैरवा, डॉ. संजय कुमार, डॉ. शैल शास्त्री, प्रभा शर्मा, शकुन्तला महावर, सुधीर रावत, आशीष शर्मा, राजेन्द्र कुमार, विजय महावर, अमीर अली, सुरेश चंद शर्मा, बाबूलाल रैगर, हरिलाल सैन, कैलाशचंद शर्मा, काजल जादौ, नरेन्द्र कुमार शर्मा, संजय सिंह, चौखेलाल, रामप्रसाद बैरवा व पकंज कुमार मीना को सम्मानित किया गया।
यहां भी हुआ ध्वजारोहण
भाजपा की ओर से फव्वारा चौक अशोक सर्किल पर पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर जिला महामंत्री मनोज बंसल, रामसिंह खटाना, मंडल अध्यक्ष गिरधारी सोनी, पुखराज सलेमपुर, मिथलेश व्यास, दीपक सिंहल, संदीप, मनोज कुनकटा, पार्षद योगेन्द्र शर्मा, नीरू यादव, शिवसिंह मीना आदि मौजूद थे। इसी प्रकार अग्रवाल कन्या महाविद्यालय, अग्रवाल महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय व अग्रवाल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम संयुक्त रूप से ध्वजारोहण के साथ मनाया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैलाशचंद गुप्ता पंडा, अध्यक्ष सुदर्शन मित्तल, महामंत्री हरिओम भगत, कोषाध्यक्ष दीनदयाल गुप्ता व पदाधिकारियों ने ध्वजारोहण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। इस मौके पर उपाध्यक्ष अंजू कुमार, मंत्री मोहनलाल गुप्ता, घनध्याम अग्रवाल, अरविन्द गोयल, गोविन्द्र प्रसाद सिंहल, महेशचंद गुप्ता,अशोक गोयल, दुलर्भ कुमार गोयल, ओमप्रकाश गुप्ता आदि मौजूद थे। इस दौरान 200 पौधे लगाए गए। महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. वेदपाल सिंह ने आभार जताया। संचालन मंजू गुप्ता व नवीन मित्तल ने किया। इसी प्रकार कुहू इंटरनेशनल सीनियर सैकण्डरी स्कूल में प्रधानाचार्या मिथलेश शर्मा ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर भरतलाल शर्मा, भूदेव शर्मा, धनेश शर्मा, विष्णु सिंह, दीक्षा राजावत आदि मौजूद थे।