गंगापुरसिटी। नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर नगर परिषद को अनुदान उपलब्ध कराने की मांग की है। सभापति ने पत्र में बताया है कि नगर परिषद में वर्ष 2013 में 45 वार्ड और 1.25 लाख जनसंख्या थी। राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर वार्डों की संख्या 60 कर दी। वर्तमान में नगर परिषद की जनसंख्या 1.50 लाख है। नगर परिषद क्षेत्र 50 से 60 किमी की आबादी क्षेत्र में बसा है। निकाय में स्वच्छ भारत मिशन के तहत साधन व संसाधन भी काफी बढ़े है। नई भर्तियों से कार्मिकों के वेतन-भत्तों के भुगतान से नगर परिषद पर अतिरिक्त भार पड़ा है। निकाय क्षेत्र के वार्डों में विभिन्न विकास कार्य कराए जाने है। कोरोना की पहली और दूसरी लहर से सख्ती से निपटने के दौरान भी निकाय पर अतिरिक्त व्यय का काफी भार बढ़ा है। साथ ही कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका बनी हुई है। राज्य सरकार की ओर से निकायों को प्राप्त अनुदान में से ऑक्सीजन प्लांट के लिए 65 लाख रुपए का भुगतान किया गया है। ऐसे में नगर परिषद के पास पर्याप्त बजट उपलब्ध नहीं है। उन्होंने आमजन व नगर के विकास को ध्यान में रखते हुए व कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम करने के लिए बजट-अनुदान उपलब्ध कराने की मांग की है।
भगतसिंह पार्क में पौधरोपण 8 को
गंगापुरसिटी। नसिया कॉलोनी स्थित शहीद भगतसिंह पार्क में 8 अगस्त को भारत विकास परिषद शाखा सुभाष के तत्वावधान में पार्क विकास समिति व नगर परिषद के सहयोग से पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण किया जाएगा। भारत विकास परिषद शाखा सुभाष अध्यक्ष आदित्य भारद्वाज व विकास समिति सदस्य धनेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम मेें नगरपरिषद सभापति शिवरतन गुप्ता, आयुक्त दीपक चौहान, भाविप शाखा सुभाष के उपाध्यक्ष मदनमोहन गौत्तम, सचिव विजय सिंह सहित समस्त पदाधिकारी, पार्क विकास समिति सदस्य व कॉलोनीवासी उपस्थित रहेंगे।