बालाजी को लगाया छप्पन भोग, भण्डारे में पाई प्रसादी

-हनुमान मंदिरों पर रही विशेष सजावट
-दर्शनों के लिए मंदिरों में रही श्रद्धालुओं की भीड़

हनुमान जयन्ती पर गुरुवार को गंगापुरसिटी के बालाजी मंदिरों में विशेष सजावट की गई। कहीं पर बालाजी को छप्पन भोग लगाया गया तो कहीं पर भण्डारे का आयोजन किया गया। इस दौरान मंदिरों में हनुमानजी के जयकारे गूंजते रहे। शहर के प्रसिद्ध बालाजी चौक मंदिर पर शाम को हनुमानजी को छप्पन व्यंजनों का भोग लगाया गया।
इस दौरान दर्शनों के लिए मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। मंदिर ट्रस्ट के एडवोकेट बृजनंदन दीक्षित ने बताया कि शुक्रवार को श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया जाएगा। इसी प्रकार दशहरा मैदान स्थित महिदास बालाजी मंदिर पर शाम को भण्डारे का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठकर प्रसादी ग्रहण की। इस दौरान सेवक मनुहार कर श्रद्धालुओं को प्रसादी परोसने में जुटे रहे। वहीं खारी बाजार स्थित हनुमानजी मंदिर में भी फूलों से सजावट की गई। विशेष पूजा के साथ भगवान को भोग लगाया गया। संता की बगीची स्थित मंदिर पर भी दर्शनों के देर शाम तक श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा।