भारत में लॉन्च हुआ ChatGPT Go, ₹399 में मिलेगा एडवांस्ड AI

नई दिल्ली। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी OpenAI ने भारतीय यूज़र्स के लिए ChatGPT Go नामक नया सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया। इस प्लान की कीमत ₹399 प्रति माह रखी गई है। यूज़र्स भुगतान UPI के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं।

एडवांस्ड फीचर्स और स्थानीय भाषा सपोर्ट

ChatGPT Go में यूज़र्स को एडवांस्ड फीचर्स मिलेंगे। इनमें शामिल हैं: अधिक मैसेज लिमिट, इमेज जनरेशन, फाइल अपलोडिंग और चैट मेमोरी। कंपनी का कहना है कि यह सब सुविधाएँ लेटेस्ट GPT-5 मॉडल पर आधारित होंगी। इसके अलावा, भारतीय भाषाओं का सपोर्ट भी बेहतर किया गया है।

Read More: एशिया कप 2025: शुभमन गिल बने उपकप्तान, श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम से बाहर किया गया

भारत में AI के उपयोग को बढ़ावा

OpenAI ने कहा, “ChatGPT Go भारत के उन यूज़र्स के लिए है, जो एडवांस्ड AI सर्विस का इस्तेमाल कम कीमत पर करना चाहते हैं।” विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम भारत में AI के उपयोग को और बढ़ावा देगा। ChatGPT Go छात्रों, प्रोफेशनल्स और व्यवसायिक जरूरतों के लिए उपयोगी साबित होगा।

यूज़र्स अब आसानी से ChatGPT के एडवांस्ड टूल्स का लाभ उठा पाएंगे और अपनी भाषा में भी AI से संवाद कर सकेंगे।