गंगापुर सिटी। स्थानीय राजकीय चिकित्सालय गंगापुर सिटी में कार्यरत नर्सिंग अधीक्षक खेमराज मंगल का सेवानिवृत्ति पर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन गंगापुर सिटी द्वारा माला-साफा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। गंगापुर सिटी चिकित्सालय में मंगल ने 20 वर्ष तक बहुत अच्छी सेवा दी। सभी केमिस्ट साथियों ने उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
एसोसिएशन अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोयल ने बताया कि खेमराज मंगल एक मृदुभाषी, मिलनसार एवं अपने दायित्व को निर्वाह करने में सदैव अग्रणी रहे हैं। विगत 20 वर्षों से गंगापुर हॉस्पिटल में अपना निर्विवाद कार्यकाल पूरा किया एवं पीडि़त मानव की सेवा में सदैव आगे रहकर काम किया। कार्यक्रम के दौरान उपाध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा, सचिव ओम प्रकाश अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, विजेंद्र सिरोहिया, अनिल गुप्ता, विनोद खण्डेलवाल, मुकेश चंद गुप्ता, अरविन्द मीना, नवीन खान सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।