चेतेश्वर पुजारा ने याद किए वेस्टइंडीज दौरे के डरावने किस्से, रोहित शर्मा ने किया खुलासा

नई दिल्ली: भारतीय टेस्ट टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने हाल ही में क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इसी मौके पर उनके करियर से जुड़े कुछ अनसुने किस्से सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक वाकया 2012 के वेस्टइंडीज दौरे का है, जिसे रोहित शर्मा ने पुजारा की पत्नी की किताब के विमोचन के मौके पर साझा किया।

रोहित शर्मा ने बताया कि कैसे कैरेबियन आईलैंड्स में रात में बाहर निकलना सुरक्षित नहीं होता। उन्होंने कहा कि उस दौरे पर खिलाड़ियों को सख्त हिदायत दी गई थी कि रात 9 बजे के बाद बाहर न निकलें। लेकिन पुजारा ने यह चेतावनी नजरअंदाज कर दी और एक रात बाहर चले गए। नतीजा यह हुआ कि उनके साथ लूटपाट की घटना घट गई। रोहित ने मजाकिया अंदाज में कहा, “हमने उससे कहा था- यह भारत नहीं है, यह वेस्टइंडीज है, लेकिन वह फिर भी चला गया और यही हुआ।”

Read More: राजद प्रखंड महासचिव की गोली मारकर हत्या, इलाके में तनाव

बता दें कि पुजारा ने 24 अगस्त 2025 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। 37 वर्षीय पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैच खेले और 19 शतकों के साथ 7195 रन बनाए। उनका औसत 43 से ज्यादा का रहा। उन्होंने 2010 में एमएस धोनी की कप्तानी में टेस्ट डेब्यू किया था।

पुजारा के संन्यास के साथ उनके संघर्ष और करियर की कहानियां एक बार फिर सुर्खियों में हैं, जो भारतीय क्रिकेट में उनकी अहमियत को दर्शाती हैं