
छत्तीसगढ़ से एक बड़ी रेल दुर्घटना की खबर सामने आई है। किरंदुल-कोट्टावालसा रेललाइन के अरकू सेक्शन (आंध्र प्रदेश) में आज सुबह एक मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन एक बड़े बोल्डर से टकरा गई, जिसके बाद उसका इंजन पटरी से उतर गया।
यह हादसा त्याडा और चिमडिपल्ली स्टेशन के बीच सुबह करीब चार बजे हुआ। हादसे के बाद इस रूट पर रेल यातायात पूरी तरह ठप हो गया है।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक, रातभर हुई तेज़ बारिश और भू-स्खलन (Landslide) के चलते पहाड़ से एक विशाल चट्टान टूटकर ट्रैक पर गिर गई। उसी वक्त किरंदुल से कोट्टावालसा जा रही मालगाड़ी वहां पहुंची और चट्टान से टकरा गई।
टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि इंजन का आगे का हिस्सा पटरी से उतर गया, हालांकि राहत की बात ये रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, हादसा अनंतगिरी घाट क्षेत्र में हुआ है, जो पहाड़ी इलाका है और बारिश के समय यहां भूस्खलन की घटनाएं आम हैं।
रेल अधिकारियों का बयान
मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया
“यह हादसा भू-स्खलन के कारण हुआ। पहाड़ी से गिरी चट्टान इतनी बड़ी थी कि ड्राइवर को रोकने का समय ही नहीं मिला। सौभाग्य से, इससे लगभग डेढ़ घंटे पहले इसी ट्रैक से किरंदुल-विशाखापट्टनम नाइट एक्सप्रेस गुजरी थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।”
राहत व बहाली कार्य जारी
घटना के बाद रेलवे की राहत टीम मौके पर पहुंच गई है। इंजन को पटरी पर लाने और ट्रैक साफ करने का काम युद्ध स्तर पर जारी है। रेलवे ने बताया कि अगर सब कुछ ठीक रहा, तो शाम तक ट्रैक पर आवागमन फिर से शुरू कर दिया जाएगा।फिलहाल, इस रूट पर आने-जाने वाली कई ट्रेनों को रोक दिया गया है या उन्हें डायवर्ट किया गया है।