
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नई दिल्ली में केंद्रीय बिजली, आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर राजस्थान से जुड़े अहम मुद्दों पर बातचीत की।
नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में सौर और पवन ऊर्जा की बड़ी संभावनाएं हैं। इसके लिए राज्य ने नवीकरणीय ऊर्जा निकासी योजना बनाई है। उन्होंने आग्रह किया कि इन परियोजनाओं को ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर-थर्ड में शामिल कर केंद्र से अधिक अनुदान दिया जाए।
Read More: प्रधानमंत्री मोदी ने शुरू किया आदि कर्मयोगी अभियान
जयपुर मेट्रो फेज-2
मुख्यमंत्री ने जयपुर मेट्रो रेल फेज-2 को केंद्र की स्वीकृति जल्द देने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह परियोजना 50:50 संयुक्त उपक्रम के तहत बनेगी और इससे जयपुरवासियों को सुरक्षित व सुदृढ़ सार्वजनिक परिवहन मिलेगा।
नॉन-मिलियन प्लस शहर और आरयूआईडीपी-5
भजनलाल शर्मा ने 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत छोटे शहरों को मिलने वाले केंद्रीय सहयोग पर भी चर्चा की। साथ ही, एशियन डेवलपमेंट बैंक और वर्ल्ड बैंक की साझेदारी से बनी आरयूआईडीपी-5 परियोजना की मंजूरी की बात रखी। इस योजना में जलापूर्ति, अपशिष्ट प्रबंधन और यातायात सुधार जैसे काम होंगे।
केंद्रीय मंत्री का आश्वासन
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राजस्थान को ऊर्जा और शहरी विकास से जुड़ी योजनाओं में पूरा सहयोग देने का भरोसा दिया।