हेमंत कुमार शर्मा का प्राइड ऑफ राजस्थान बनने पर नागरिक अभिनंदन

गंगापुर सिटी। हेमंत कुमार शर्मा निदेशक कुहू इंटरनेशनल स्कूल व प्रधानाचार्य श्रीमती मिथिलेश शर्मा को विगत 24 जुलाई को होटल जयपुर मैरियट में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्राइड ऑफ राजस्थान अवार्ड से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में पूरे राजस्थान राज्य से 70 अलग-अलग क्षेत्र के लोगों को सम्मानित किया गया। जिसमें भरतपुर संभाग से शिक्षा के क्षेत्र में कुहू इंटरनेशनल स्कूल गंगापुर सिटी को चुना गया और प्राइड ऑफ राजस्थान से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर रविवार 7 अगस्त को स्थानीय विजय पैलेस मैरिज होम में शहर के सर्व समाज के लोगों ने हेमंत कुमार शर्मा व मिथिलेश शर्मा का नागरिक अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में हेमंत कुमार शर्मा व मिथिलेश शर्मा के अलावा मंच पर वरिष्ठ सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी पीआर मीना, पूर्व प्रधानाचार्य वीके जैन, बड़ी उदेई के पूर्व सरपंच अनवार काजी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रमेश जैन, राजेंद्र शर्मा पीपी, गोविंद दीक्षित जिला शिक्षा अधिकारी व घनश्याम रावत समाजसेवी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन रमेश तिवारी व महिलाल मीणा ने किया।

कार्यक्रम में सूरज प्रसाद गर्ग द्वारा सभी का स्वागत उद्बोधन से स्वागत किया गया तथा उन्होंने अपने बचपन के सखा हेमंत कुमार शर्मा के जीवन यात्रा पर प्रकाश डाला और कहा कि दैनिक भास्कर ने एक उचित व्यक्तित्व को सम्मानित किया है। इस अवसर पर सभी मंचासीन अतिथियों ने अपने अपने विचार प्रकट किए और सभी ने हेमंत शर्मा और मिथलेश शर्मा द्वारा विद्यालय में शैक्षिक वातावरण अनुशासन परीक्षा परिणाम की दृष्टि से सफल संचालन के लिए श्रेय देते हुए कहा कि यह सम्मान न केवल कुहू इंटरनेशनल स्कूल के लिए अपितु संपूर्ण गंगापुर शहर और इस संभाग के लिए गौरव की बात है। इससे गंगापुर सिटी की शिक्षा नगरी के रूप में जो पहचान बनने जा रही है उसमें यह सम्मान गंगापुर सिटी को शिक्षा नगरी के रूप में स्थापित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
कुहू स्कूल निदेशक हेमंत कुमार शर्मा ने कहा कि यह सब मेरे सहयोगी मित्रों व अभिभावकों के सहयोग से ही संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में गंगापुर के हर विद्यालय को श्रेष्ठ शिक्षण, श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम और अनुशासन के लिए ऐसे पुरस्कार मिलते रहेंगा, जिससे शहर का नाम शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक ऊंचाईयों तक पहुंचता रहेगा।
कार्यक्रम में सत्यप्रकाश सामरिया, देवेंद्र कुमार पाठक, दिनेश गुप्ता स्वास्तिक, राजेश गुप्ता, मनोज गुप्ता, मनोज कुमार जैन, ओम प्रकाश धर्म कांटा, शिवरतन गुप्ता सभापति, वीरू पुजारी उपसभापति, दीपक सिंघल पूर्व उप सभापति, राजेंद्र आरओ, नरेश शर्मा कंपाउंडर, मुक्तदिर अहमद सरपंच, दामोदर गुप्ता एडवोकेट, मोहम्मद अफजल, हनुमान लोहे वाले, डॉ मानव जैन, सौरव बरडिय़ा, महेंद्र दीक्षित, जुबेर अहमद, डॉ. निर्मल, सुरेंद्र विजयवर्गीय, दीवान खंडूजा, बालकृष्ण शर्मा, सुरेश शर्मा, गोपाल बुकसेलर, गोपाल भाई स्लेट, वीके शर्मा, सुशील दीक्षित, डॉक्टर अनुज शर्मा, महेंद्र लोढ़ी, पूर्व प्रधानचार्य, महेंद्र शर्मा, संतोष महंत, गोपाल धामोनिया, धनेश शर्मा, संतोष अग्रवाल सीए, वेदप्रकाश मंगल, चंद्रभान स्वास्तिक, नाहर सिंह मीणा, रामप्रसाद बैरवा एसीबीईओ सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम में सभी लोगों ने माला व साफा पहनाकर व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर हेमंत शर्मा व मिथिलेश शर्मा का नागरिक अभिनंदन किया।