कार-बस में भिडंत, शिक्षक सहित तीन की मौत, 2 घायल

नव चयनित शिक्षक व एक अन्य घायल,
जोधपुर।
जैसलमेर रोड पर बालेसर थानान्तर्गत आगोलाई गांव के समीप बुधवार तड़के बैल से टकराने के बाद अनियंत्रित कार के बस से भिडन्त में कार में सवार एक शिक्षक व उसके दो मित्रों की मौत और शिक्षक का नवचयनित भाई सहित दो जने घायल हो गए। कार में सवार लोग अलवर से अपने एक साथी को जैसलमेर में शिक्षक पद पर नौकरी का कार्यभार ग्रहण करवाने जा रहे थे। इस बीच रास्ते में यह हादसा हो गया।
पुलिस के अनुसार एक कार में सवार होकर पांच लोग जैसलमेर जा रहे थे। इस दौरान आगोलाई के समीप सामने से आ रही बस से कार की भिड़ंत हो गई। तेज रफ्तार के साथ दोनों वाहन टकराने से कार में सवार लोग अंदर ही फंस गए। बाद में वहां से निकलने वाले अन्य वाहन चालकों ने सभी को अंदर से बाहर निकाल निजी वाहनों से जोधपुर के एमडीएम अस्पताल भेजा।
इन पांच युवकों में से एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। जोधपुर में इलाज के दौरान दो घायलों का दम टूट गया। मुनेश कुमार पुत्र कैलाश चन्द्र, लेखराज पुत्र गगन लाल मंडावर दौसा व भूरसिंह पुत्र अनन्त राम मंडावर दौसा की इस हादसे में मौत हो गई। जबकि नवचयनित रवि कुमार मीना व अलवर निवासी सोनू पुत्र गजेन्द्र मीना घायल हो गए। दोनों घायलों का जोधपुर ेके मथुरादास माथुर अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे में बैल की भी मृत्यु हो गई।