गंगापुर सिटी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्लब-91 अपना तीसरा स्थापना दिवस समरोह 3 जनवरी को मनाएगा। रविवार को मनाए जा रहे स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि नव र्निाचित नगर परिषद् सभापति शिवरतन गुप्ता (वीरु गुट्टा) होंगे। विशिष्ट अतिथि नगर परिषद् के ही उप सभापति वीरू पुजारी होंगे।
कार्यक्रम संयोजक मण्डल ने बताया कि कार्यक्रम रविवार 3 जनवरी को अपराह्न 2 बजे से शाम को 8 बजे तक नरुका होटल पैराडाइज में होगा। कार्यक्रम को कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए किया जाएगा। मुख्य आकर्षण क्लब के ही सदस्यों के प्रतिभावान बच्चे, जिन्होंने स्कूल एजुकेशन या कॉम्पटीशन एग्जाम में विशेष उपलब्धि हासिल की है, होंगे। इसके अलावा समाजसेवी संस्थाओं में कई महत्वपूर्ण पद पर आसीन हुए तथा कोई विशेष सामाजिक सेवा कार्य में उपलब्धि प्राप्त करने वाले सदस्यों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
Read Also: युवाओं के भविष्य से खिलवाड़:JEN Selection Exame से पहले पेपर लीक हो गया, पर तब विभाग ने माना ही नहीं
आपको बता दें कि क्लब-91 की स्थापना आज से 3 वर्ष पूर्व नवम्बर 2018 में हुई, जिसमें वर्ष 1991 में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगापुर सिटी में पढ़े हुए विज्ञान वर्ग के छात्र हैं। चार सदस्यों से शुरू हुआ यह क्लब आज देश-विदेश में कुल 70 सदस्यों के साथ एक बहुत ही संगठित, अनुशाशित और समाज सेवा में अग्रणी क्लब है, जिसमें गंगापुर सिटी के स्थानीय निवासी सदस्य ही 48 हैं। पिछले 3 साल से कई समाज सेवी कार्यों में इस क्लब की भागीदारी रही है।
Download Badhti Kalam App Now & Subscribe My Youtube Channel