कार्रवाई के लिए सीएम कार्यालय ने स्कूल शासन सचिव को भेजा पत्र, राजस्थान समग्र शिक्षक संघ ने भेजे थे ज्ञापन

गंगापुरसिटी। राजस्थान समग्र शिक्षक संघ की ओर से पे्रषित विभिन्न ज्ञापनों पर मुख्यमंत्री कार्यालय से स्कूल शासन सचिव को आवश्यक कार्रवाई के लिए पत्र जारी किए गए हैं। संगठन के करौली जिला अध्यक्ष रूपसिंह गोरेहार व जिला मंत्री मदन मोहन तिवारी ने बताया कि राजस्थान समग्र शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर उदय सिंह डिगार व प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन पर मुख्यमंत्री कार्यालय से संयुक्त शासन सचिव की ओर से तीन पत्र जारी किये गये है। उन्होंने बताया कि संगठन की ओर से संविदा निविदा एवं प्लेसमेंट कार्मिकों की मानदेय वृद्धि कर नियमित करने के लिए व शिक्षा विभाग में वर्तमान काउंसलिंग परामर्श प्रणाली में सुधार के लिए ज्ञापन दिया गया था।

READ MORE: परम्परागत पेयजल स्त्रोतों को ले सुध: खराब ट्यूब वेल सुधारे, सूखे ट्यूब वेल के स्थान पर नए के प्रस्ताव भेजे

इसी प्रकार सन 2008 में नियुक्त अध्यापकों को नोशनल परिलाभ प्रदान कर एक वेतन वृद्धि देने, छठे वेतनमान अंतर्गत शिक्षकों एवं प्रबोधकों को प्रथम नियुक्ति तिथि से न्यूनतम 12900 वेतन के आधार पर गणना कर फिक्शेसन त्रुटि दूर कर राहत दिलवाने एवं व्याख्याताओं को भी अन्य कार्मिकों की भांति 9 वर्ष, 18 वर्ष एवं 27 वर्ष की सेवा पर एसीपी देने की मांग की गई थी। इन मांगों के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री के संयुक्त शासन सचिव की ओर से स्कूल शासन सचिव को कार्रवाई के लिए पत्र जारी किया गया है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर उदय सिंह डिंगार, मुख्य महामंत्री हरीश चंद्र प्रजापति, कार्यकारी अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष यशवीर सिंह चौहान, रामनिवास जाखड़, संगठन मंत्री मोहन स्वामी, कोषाध्यक्ष सुनील गुप्ता, उपाध्यक्ष विक्रम सिंह सिहरा, मांगीलाल परमार, सरोज राठौड़, संजू जाखड़, कमलेश वर्मा, रामधन बैरवा, मुब्बस्सर अली, ओमप्रकाश मिश्रा समेत प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिला पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।