वैक्सीन के उचित संधारण सहित आवश्यक निर्देश दिए
करौली। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेशचंद मीना ने हिण्डौनसिटी ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। डॉ. मीना ने आईएलआर, वैक्सीन संधारण की स्थिति, उपस्थिति पंजिका, दवा वितरण केन्द्र, जांच कक्ष, रोगी वार्ड का निरीक्षण कर ब्लड स्लाइड कलेक्शन बढ़ाने पर जोर दिया। नि:शुल्क दवा योजना से अधिकाधिक रोगियों को लाभान्वित करने को कहा। साथ ही मौसमी बीमारियों के प्रति आमजन में जागरूकता लाने, प्रत्येक रविवार की मच्छर पनपने वाले स्थानों की सफाई कराने और एंटीलार्वल गतिविधियां आयोजन के लिए निर्देशित कर संस्थान पर साफ.-सफाई रखने, नियमित समय पर ठहराव सुनिश्चित करने एवं कोविड टीकाकरण बढ़ाने पर जोर दिया।