सीएमएचओ ने गोठरा पहुंच की सैंपलिंग की समझाइश

करौली। सपोटरा ब्लॉक के गोठरा गांव में पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद टीमों द्वारा किए जा रहे सर्वे और स्क्रीनिंग का जायजा सीएमएचओ डॉ. दिनेश चंद मीणा मौके पर पहुंचकर लिया, जहां उन्होंने पॉजिटिव के परिवार के सदस्यों से सैंपलिंग की समझाइश की। इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ. सतीश चंद मीणा व आईईसी समन्वयक लखन सिंह लोधा सहित बीसीएमएल सपोटरा साथ रहे।
सीएमएचओ ने मौके पर पहुंचकर टीमों द्वारा किए गए सर्वे और स्क्रीनिंग की जानकारी जुटाकर सर्वे में गुणवत्ता लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सर्वे में आईएलआर और हाई रिस्क कैटेगरी पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने बीसीएमओ को गोठरा में पिछले एक महिने दौरान आए सभी प्रवासियों की स्क्रीनिंग और सेंपलिंग कराए जाने के लिए पाबंद किया। उन्होंने कंटेनमेंट प्लान के अनुसार सर्वे और स्क्रीनिंग में गुणवत्ता लाने, टीमों की पुख्ता मॉनिटरिंग किए जाने, सर्वे दौरान काउंसलिंग पर जोर देने एवं पॉजिटिव मरीज के परिवारजनों द्वारा गांव के लोगों से मिलने-जुलने वालों की हिस्ट्री निकालने के निर्देश दिए। उन्होंने पॉजिटिव मरीज के घर पहुंचकर अभी तक सैंपलिंग से वंचितों से सहयोग की आवश्यकता जताई।