सवाई माधोपुर। राजस्थान संपर्क पोर्टल (सीएम हेल्पलाइन) के संचालन के संबंध में वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से एक दिवसीय प्रशिक्षण 12 फरवरी को अपरान्ह 4 बजे से 6 बजे तक होगा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी ने अधिकारियों को निर्धारित बैठक व्यवस्था के अनुसार कलेक्ट्रेट एवं संबंधित पंचायत समिति के राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीसी रूम में संपर्क पोर्टल पर कार्यरत डीलिंग कार्मिकों को प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए भिजवाने के निर्देश दिए है।
आमजन को किये फेस मास्क वितरित
सवाई माधोपुर। कोरोना जागरूकता जन आन्दोलन अभियान के तहत नगर परिषद के कार्मिकों ने आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक किया।
नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कि जागरूकता जन आन्दोलन अभियान के तहत गुरूवार को नगर परिषद की टीम ने शहरी क्षेत्र आदर्शन नगर बी, जटवाड़ा, आलनपुर, बजरिया सब्जी मण्डी आदि क्षेत्रों में फेस मास्क, पोस्टर, स्टीकर आदि वितरित किये।
कोरोना जागरूकता अभियान में नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता राकेश कुमार शर्मा, कनिष्ठ अभियंता मनोज कुमार मीना, सहायक अभियंता नीलम कोठारी तथा स्वयं संस्थाओं से रजनीश शर्मा, दयाराम मीना, दीपिका चौहान, एनयूएलएम जिला प्रबंधक प्रियंका पाठक, रामेन्द्र कुमार शर्मा, सामुदायिक संगठक दिनेश माली, रेखा महावर आदि कर्मचारी तथा अधिकारियों ने शहर के अलग-अलग स्थानों तथा स्थानीय बाजार में आमजन को फेस मास्क वितरित करते हुए कोरोना से बचाव हेतु समझाइस की।
महाशिवरात्रि महोत्सव के दौरान प्रशासनिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के लिए बैठक 19 फरवरी को
सवाई माधोपुर। घुश्मेश्वर द्वादशवां ज्योतिर्लिंग शिवालय शिवाड़ में 11 मार्च से 14 मार्च 2021 तक आयोजित होने वाले महाशिवरात्रि महोत्सव के दौरान प्रशासनिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के लिए जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में 19 फरवरी को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन होगा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी ने यह जानकारी दी।
खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US