कोरोना: दो दिन बाद 3 नए पॉजिटिव केस मिले, कुल संख्या हुई 8

गंगापुर सिटी। गंगापुर सिटी में दो दिन बाद एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। यहां मंगलवार को एक साथ तीन नए संक्रमित मिले। इनमें से दो लालसोट के रहने वाले हैं तथा एक यूपी निवासी है। इनकी टे्रवल हिस्ट्री की जांच हो रही है। अब सवाईमाधोपुर जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 8 हो गई है। नए तीनों व्यक्तियों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद इन्हें फिलहाल शारदे छात्रावास में ही क्वारेंटाइन किया गया है। वहीं शारदे छात्रावास में रह रहे 39 जनों को छान आवासीय विद्यालय में शीफ्ट कर दिया गया है।
गंगापुर सिटी तहसील के बामन बड़ौदा निवासी दिनेश वैष्णव (30 वर्षीय) पुत्र रमेश वैष्णव तथा पिन्टू वैष्णव (22 वर्षीय) पुत्र महेश वैष्णव की 17 अप्रैल को गंगापुर में सैम्पलिंग हुई और यहां क्वारेंटाइन में रहे। दोनों लालसोट के तम्बाकू पाडे के ठाकुर जी मंदिर में पूजा-पाठ करते थे।
तीसरा युवक बनारस (जौनपुर) से 18 वर्षीय शिवम् राजपूत पुत्र सूरजसिंह राठौड़ है, जो कोटा से चलकर 19 अप्रैल को गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन पर आया था, जहां से इसे होमगार्ड द्वारा जांच के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया था, उस समय उसकी सैम्पलिंग लेकर क्वारेंटाइन किया गया था।
गौरतलब है कि 19 अप्रैल को मिले कोरोना पॉजिटिव में 2 व्यक्ति गंगापुर से तथा 3 बामनवास तहसील के हैं। गंगापुर सिटी की वसुंधरा कॉलोनी निवासी 28 वर्षीय विजेन्द्र योगी पुत्र गुमान सिंह योगी तथा सालोदा मोड से 25 वर्षीय इरफन पुत्र रमजानी है। जानकारी के अनुसार दोनों का दिल्ली से आना बताया जा रहा है।
बामनवास तहसील के सुकार गांव से 39 वर्षीय जगदीश शर्मा पुत्र मोहनलाल शर्मा तथा गढ़ी सुमेल से 37 वर्षीय राकेश पुत्र रामजीलाल बैरवा तथा राजेश पायलट कॉलेज लालसोट में बीएससी तृतीय वर्ष में अध्ययनरत बामनवास डूंगरी रोड, बैरवा ढाणी, पट्टीकलां निवासी 20 वर्षीय गुलशन बैरवा पुत्र मन्दौरी बैरवा है। पूर्व में पाए गए तीनों पॉजिटिव व्यक्तियों को जयपुर शिफ्ट कर दिया गया है।