बैंक आफ बडौदा द्वारा जरूरतमंदों के लिए वितरित करेगा 900 राशन पैकेट

कलेक्टर ने टीम को किया रवाना
सवाई माधोपुर।
बैंक आफ बडौदा सवाई माधोपुर जिले की सभी शाखाओं की ओर से कोरोना वायरस के चलते जरूरतमंदों को सीएसआर गतिविधि के तहत राशन सामग्री के 900 पैकेट वितरित करेगा। इसके लिए जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने बैंक की टीम को बुधवार को लीड बैंक अधिकारी सीएम बैरवा की उपस्थिति में रवाना किया।
बैंक आफ बडौदा कोटा क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रमुख आलोक सिंहल की प्रेरणा से सवाई माधोपुर जिले की सभी शाखाओं द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों को राशन सामग्री का वितरण किया जाएगा। राशन किट में दस किलो आटा, एक किलो दाल, एक किलो चावल, मसाले, तेल एवं साबुन शामिल है। टीम को रवाना करते समय कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने अन्य भामाशाहों को भी प्रेरणा लेकर संकट की इस घडी में आगे बढकर सहयोग करने का आह्वान किया है। इस मौके पर मानटाउन शाखा प्रबंधन श्योपाल मीना, खेरदा शाखा प्रबंधक राकेश कुमार, सवाई माधोपुर सिटी शाखा प्रबंधक राजकुमार मीना,  एएलडीएम मोहित कुमार सहित अन्य उपस्थित थे। बैंक आफ बडौदा द्वारा सामाजिक सरोकारों से जुडे कार्याे में बढ-चढकर सहयोग देने पर कलेक्टर ने बैंक शाखा के अधिकारियों की सराहना की है।