कोरोना फेक्ट फाइल: संक्रमितों की संख्या 26 हजार 475, मरने वाले 827

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 26 हजार 475 तथा मरने वालों की संख्या 827 हो गई है। रविवार को राजस्थान में 58, पश्चिम बंगाल में 40 और ओडिशा में 3 नए मामले आए। अब तक संक्रमण 26 राज्य और 6 केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। लेकिन 21 हजार 115 मरीज यानी करीब 80 प्रतिशत सिर्फ शीर्ष के 7 राज्यों में हैं। इन राज्यों में महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु और उत्तरप्रदेश शामिल हैं। ये आंकड़े कोविड-19इण्डिया.ओआरजी और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 26 हजार 496 कोरोना संक्रमित हैं। इनमें से 19 हजार 868 का इलाज चल रहा है, 5803 ठीक हुए हैं और 824 की मौत हुई है।
चार राज्य कोरोना मुक्त
कोरोना वायरस के खिलाफ दुनिया की सबसे बड़ी लड़ाई भारत में लड़ी जा रही है और लॉकडाउन के नतीजे भी सामने आने लगे हैं। अच्छी खबर है कि पूर्वोत्तर के चार राज्य-त्रिपुरा, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम कोरोना मुक्त हो गए हैं। इससे पहले गोवा कोरोना मुक्त हो चुका है। पूर्वोत्तर के चार अन्य राज्यों- मेघालय, असम, नागालैंड और मिजोरम में भी पिछले चौबीस घंटे में कोई नया केस नहीं आया है। वहीं, महाराष्ट्र और गुजरात को छोड़कर शेष राज्यों में भी स्थिति में सुधार है।
दिल्ली में 3 मई को लॉकडाउन नहीं खुलेगा!
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया है कि दिल्ली का लॉकडाउन अभी खुलने वाला नहीं है। वह कब खुलेगा, इसके बारे में भी फैसला तीन मई को स्थिति का आकलन करके किया जाएगा। हालांकि, जरूरी सेवाओं की दुकानें जैसे दवाई की दुकान, किराने की दुकान, फल-सब्जी की दुकान आदि पहले की तरह ही चलती रहेंगी। इसके अलावा हाल ही में केंद्र सरकार ने रिहायशी इलाकों के गली-मोहल्ले में बनी अकेली दुकानों को खोलने का फैसला किया था, उसे दिल्ली में लागू किया जा रहा है।
इसके अलावा कोई मार्केट या मॉल को नहीं खोला जाएगा। रिहायशी इलाकों में स्टैंडअलोन दुकानों, गली मोहल्लों की दुकानों को खोलने की इजाजत केंद्र सरकार ने दी है और उन्हें खोला जाएगा। कोई मार्केट नहीं खुलेगा, कोई मार्केट कॉन्प्लेक्स नहीं खुलेगा, कोई शॉपिंग कॉन्प्लेक्स या मॉल नहीं खुलेगा। कंटेनमेंट एरिया में कुछ नहीं खुलेगा, वहां सख्ती जारी रहेगी।