कोरोना की मार: बेवजह घर से 200 मीटर दूर घूम रहे लोगों पर 2.47 लाख रुपए का जुर्माना

कोरोना की वजह से अपने साढ़े सात हजार नागरिक खो चुका इटली इस समय लॉकडाउन में है। जीवन के हालात बेहद मुश्किल हैं और नागरिक नई व्यवस्थाओं व नियमों में ढल रहे हैं। जो नहीं बदल रहे, वे संक्रमण या सरकार की सख्ती भुगत रहे हैं। इटली के मिलान में जो लोग अपने घर से 200 मीटर दूर बाहर घूमते मिल रहे हैं, पुलिस उन्हें रोककर वजह पूछ रही है। बेवजह टहलने निकले कई लोगों पर तीन हजार यूरो (करीब 2.47 लाख रुपये) तक का जुर्माना लगाया गया है। हजारों की जान ले चुके कोरोना वायरस का डर और कानूनी सख्ती लोगों को उनके घरों में सीमित रखने के लिए काफी हैं। badhtikalam.com