कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया डेडिकेटेड कोरोना अस्पताल एवं क्वारंटीन सेंटरों का निरीक्षण

क्वारंटीन सेंटर पर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर निर्देश देते कलेक्टर।

समुचित व्यवस्थाएं करने के एसडीएम को दिए निर्देश
सवाई माधोपुर।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर भवानी सिंह पंवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र कुमार यादव ने कोविड-19 के लिए जिला मुख्यालय पर बनाए गए डेडिकेटेड कोविड अस्पताल अपेक्स रणथंभौर सेविका हॉस्पीटल एवं क्वारंटीन सेंटरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जांचा।
कलेक्टर पहाडिया ने सबसे पहले डेडिकेटेड कोविड हॉस्पीटल सेविका अस्पताल पहुंचकर पीएमओ से अस्पताल की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल में आक्सीजन की उपलब्धता, वार्ड में व्यवस्थाओं सहित कोविड-19 के उपचार के संबंध में समुचित संसाधनों, स्टाफ एवं चिकित्सकों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने पीएमओ को अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके बाद कलेक्टर ने रणथंभौर रोड स्थित एक होटल जिसे अधिग्रहित किया गया है का निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाएं जांची। कलेक्टर ने नीमली रोड स्थित देवनारायण छात्रावास का निरीक्षण किया। यहां क्वारंटीन किए जाने वाले लोगों को जरूरत के सामानों से युक्त किट उपलब्ध करवाने, शौचालय एवं परिसर की सफाई व्यवस्था, परिसर को सेनिटाइज करवाने सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं दुरस्त करने के निर्देश उपखंड अधिकारी सवाई माधोपुर को दिए। कलेक्टर पहाडिया ने बताया कि जिले में अन्य प्रदेशों से लगभग दस हजार प्रवासियों के आने की संभावना है। प्रवासियों के जिले में पहुंचने पर सघन स्क्रीनिंग एवं जांच की जाएगी। जिनमें कोविड के लक्षण दिखाई देंगे या जो हॉट स्पॉट से आए है उन्हें संस्थागत क्वारंटीन किया जाएगा। उन्होंने संस्थागत क्वारंटीन केन्द्रों पर समुचित व्यवस्थाएं करने तथा प्रवासियों के साथ अच्छा व्यवहार किए जाने के संबंध में निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया कि बाहर से आने वालों की स्क्रीनिंग के बाद जिनमें कोविड के लक्षण नहीं है, उन्हें होम क्वारंटीन किया जाएगा। होम क्वारंटीन किए जाने वालों से क्वारंटीन की पालना किए जाने का शपथ पत्र भरवाया जाएगा। साथ ही एक सरकारी कर्मचारी एवं दो पडौसियों को निगरानी की जिम्मेदारी दी जाएगी। होम क्वारंटीन किए गए व्यक्तियों द्वारा राज कोविड इंफो एप एवं जीपीएस के माध्यम से सूचना देनी होगी। हर दो घंटे में सेल्फी लेकर अपलोड करनी होगी। होम क्वारंटीन की पालना नहीं करने वाले को संस्थागत क्वारंटीन करने के साथ ही कार्रवाई भी की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने भी क्वारंटीन केन्द्रों पर व्यवस्थाओं के संबंध में सुझाव दिए।

जिला मुख्यालय पर डेडिकेटेड कोविड हॉस्पीटल का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांचते कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक।