CORONA: लगातार समझाने पर भी नहीं मान रहे कुछ लोग, 3 दुकान सीज की, 19 लोगों पर लगाया जुर्माना

सवाई माधोपुर। कोरोना से अब तक दुनिया भर में 29 लाख 70 हजार लोग जान गंवा चुके हैं। इनमें से 1 लाख 66 हजार मृत्यु भारत में हुई है। इसके बावजूद कुछ गैर जिम्मेदार लोग इस माहमारी की गम्भीरता नहीं समझ रहे, कोरोना गाइडलाइन का खुल्लमखुल्ला उल्लंघन कर स्वयं और दूसरों का जीवन खतरे में डाल रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुये बुधवार को सवाईमाधोपुर एसडीएम कपिल शर्मा ने सदर बाजार स्थित गर्ग टैक्सटाइल, अंशुल टैक्सटाइल तथा न्यू मार्केट स्थित अजन्ता क्लोथ स्टोर को सीज किया तथा 25 लोगों पर 3 हजार 5 सौ रूपये का जुर्माना किया।
एसडीएम और कोतवाल चन्द्रभान ने अपनी टीम के साथ सदर बाजार का दौरा किया तो गर्ग टैक्सटाइल, अंशुल टैक्सटाइल और अजन्ता क्लोथ स्टोर पर सोशल डिस्टेसिंग की अवहेलना मिली। बिना मास्क पहने काफी ग्राहक दुकान पर खरीददारी कर रहे थे। इस पर तत्काल तीनों दुकानों को 48 घंटे के लिये सीज कर दिया गया। इन तीनों फर्माें पर 5-5 सौ रूपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
टीम को सदर बाजार, लोहा बाजार, सब्जी मंडी के निरीक्षण में काफी लोग बिना मास्क घूमते और खरीददारी करते हुये मिलेे। ऐसे 25 लोगों पर कुल 3 हजार 5 सौ रूपये का जुर्माना किया गया। नगरपरिषद आयुक्त रविन्द्र यादव ने बताया कि बुधवार को भी नगरपरिषद की टीम ने शहर के विभिन्न बाजारों और मौहल्लों में जाकर पात्र लोगों को कोविड-19 टीकाकरण के लिये समझाया तथा मुख्यमंत्री महोदय के संदेश वाले कोरोना जागरूकता पोस्टर वितरित किये।

दुकान सीज करते एसडीएम एवं टीम।

कलेक्टर ने गंगापुर का दौरा कर टीकाकरण में तेजी लाने, प्रोटोकॉल की पालना के लिये लोगों को समझाया
सवाई माधोपुर।
जिला कलेक्टर राजेंद्र किशन ने कोरोना गाइडलाइन की पालना के संबंध में बुधवार को गंगापुर सिटी में बाजारों एवं मौहल्लों का निरीक्षण किया तथा एडीएम नवरतन कोली, पुलिस व अधिकारियों के साथ पैदल मार्च कर लोगों को कोविड-19 गाइडलाइन की पालना के लिये समझाया, उन्होंने मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरूओं और प्रबुद्धजन के साथ बैठक कर टीकाकरण कार्य में तेजी लाने के उपायों पर मंथन किया।
जिला कलेक्टर ने ईदगाह चौराहे पर दुकानदारों से समझाइश की और कोरोना गाइडलाइन की पालना नही करने पर एक दुकानदार का चालान भी कटवाया। जामा मस्जिद में मुस्लिम धर्म गुरुओं, मौलवी, सदर, अन्य प्रबुद्धजन के साथ बैठक कर कोविड-19 टीकाकरण में तेजी लाने, बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकलने, घर से बाहर जाते समय मास्क लगाने की अपील की। उन्होंने बताया कि देश के कई शहरों में हालत बेहद खराब हो चुके हैं। अस्पतालों में वेंटिलेटर और बेड खाली नहीं है। यदि हम सब सतर्क नहीं रहे, कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं की तो आम जन की सुरक्षा के लिये अधिक पाबंदियॉं लगानी पड सकती हैं जिससे आजीविका प्रभावित होगी।

यह भी पढ़ें: Covid 19 in Rajasthan: भरतपुर, अलवर और बीकानेर में भी आज से नाइट कर्फ्यू

 उप जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक  डॉ. मौहम्मद अकरम ने बताया कि अभी कोरोना की कोई दवा नहीं है। यह खतरनाक रूप से वापस आ गया है। कोविड-19 का टीका और मास्क लगाने, 2 गज दूरी का पालन करने जैसे प्रोटोकॉल का पालन करके ही हम खुद की और दूसरों की जान बचा सकते हैं। कोविड-19 का टीका पूर्ण सुरक्षित है तथा जिला कलेक्टर, एसपी समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी इसे लगवा चुके हैं। 1 जनवरी, 2022 को 45 साल की आयु प्राप्त करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को तत्काल टीका लगवा लेना चाहिये ताकि उसमें इस बीमारी से लडने की रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो जाये। जामा मस्जिद सदर आमीन खान, मौलाना खलीक अहमद, हाजी जमील अहमद समेत उपस्थित सभी ने संकल्प जताया कि वे शत प्रतिशत पात्रों को जल्द से जल्द टीका लगवाने के लिये पूरा प्रयास करेंगे। गंगापुर सिटी में कोरोना से एक भी व्यक्ति की जान न जाये, इसके लिये पूरा प्रयास करेंगे। मुस्लिम समुदाय के धर्म गुरूओं और अन्य प्रबुद्ध जन ने बताया कि रमजान में दिन में भोजन, पानी नहीं लेने के कारण रात्रि में टीकाकरण कैम्प लगवाना उपयुक्त होगा। कलेक्टर ने इसे अच्छा सुझाव मानते हुये उपयुक्त कार्रवाई का आश्वासन दिलाया। इसके बाद कलेक्टर ने पैदल मार्च कर कचहरी रोड़, कोतवाली, मुख्य बाजार, देवी स्टोर, न्यू मार्केट, फव्वारा चौक और पंचायत समिति के सामने पहुंच कर राहगीरों, व्यापारियों और आमजन से समझाइश की।

जामा मस्जिद में मुस्लिम धर्मगुरूओं एवं अन्य प्रबुद्धजन के साथ बैठक में जिला कलेक्टर।

प्रोटोकॉल तोडने पर करें कार्रवाई- कलेक्टर
सवाई माधोपुर।
जिला कलेक्टर ने बुधवार को गंगापुर सिटी पंचायत समिति सभागार में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की पृथक-पृथक बैठक ली तथा कोरोना संक्रमण रोकथाम, टीकाकरण, अस्पतालों में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, बेड उपलब्धता, क्वारेंटाइन सेंटर में मानक व्यवस्था के साथ ही विभिन्न विकास और व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने पार्षद, सरपंच आदि जनप्रतिनिधियों की बिजली, पेयजल, मनरेगा, टूटी सडकों, सफाई व्यवस्था की शिकायतों पर सम्बंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिये। बैठक में नगरपरिषद सभापति शिवरतन चौधरी व एडीएम नवरत्न कोली भी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने एडीएम समेत अन्य सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि आपदा के इस कठिन समय में  किसी भी व्यक्ति को आम जन की जान जोखिम में डालने की छूट नहीं दी जा सकती। जो व्यक्ति मास्क नहीं लगा रहा, 2 गज दूरी का पालन नहीं कर रहा, उससे नियमानुसार सख्ती से निपटना है। जिस प्रकार सवाईमाधोपुर शहर में मंगलवार को एक-एक जिम, कोचिंग सेंटर और किराना दुकान सीज किये गये, प्रोटोकॉल का उल्लघंन मिलते ही यहॉं भी ऐसी कार्रवाई करें। ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ लोगों को भ्रम है कि कोरोना शहरी बीमारी है। सिटी के साथ ही गांवों पर भी नजर रखे और शादी समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग, अधिकतम 100 लोगों की उपस्थिति का उल्लंघन मिले तो कठोर कार्रवाई करे।
सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना ने बताया कि गंगापुर सिटी में 16 एक्टिव केस हैं, जिले में 1 लाख 35 हजार लोगों ने कोविड-19 की पहली डोज ले ली है।
कलेक्टर ने सरपंचों और पंचों से आग्रह किया कि वे लोगों को समझायें कि इस महामारी की कोई दवा अभी नहीं बनी है। अपनी बारी आने पर कोविड-19 का टीका लगवाना और मास्क लगाना ही इससे बचाव कर सकता है। शादी समारोह में 100 से अधिक व्यक्ति न बुलायें। कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण रोकथाम सम्बंधी ग्राम स्तरीय समितियों को अधिक सक्रिय करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने जलदाय अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रतिदिन मीडिया को सूचना दें कि किस वार्ड या गांव में किस दिन कितने टैंकर पेयजल सप्लाई होगी ताकि पारदर्शिता रहे। बामनवास में वर्तमान में 44 टैंकर पेयजल सप्लाई किया जा रहा है। कलेक्टर ने इन टैंकरों पर जीपीएस सिस्टम से मोनिटरिंग की जांच भी की।। उन्होंने निर्देश दिये कि गम्भीर नदी पर मेडी में एनीकट स्वीकृत कार्य की समस्त प्रकिया पूरी कर। इस पर जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता ने बताया कि मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा की अनुपालना में  साढे 13 करोड रूपये लागत से बनने वाले इस एनीकट की डीपीआर तैयार हो चुकी है। इसकी टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू की जायेगी।
कलेक्टर ने विकास पथ, मिसिंग लिंक सडक, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के अन्तर्गत स्वीकृत कार्यों की निर्माण स्थिति, बजट आवंटन आदि की समीक्षा कर गुणवत्ता जॉंच के लिये नियमित सैंपल लेने के निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें: Corona in Maharashtra: नए केस में महाराष्ट्र दुनिया में तीसरे नंबर पर, पुणे में सख्त पाबंदी

कलेक्टर ने सीबीईओ को निर्देश दिये कि शहरी क्षेत्र में 1 से 9 तक  कक्षा बंद रखने के आदेश की पालना के लिये निरंतर निरीक्षण करें। किसी निजी स्कूल में कक्षायें चलती हुई मिले तो भवन को तत्काल सीज कर मान्यता निरस्त करवाने की कार्रवाई करें।
कलेक्टर ने पालनहार योजना में भुगतान की जानकारी मांगी तो बताया गया कि गत दिसम्बर तक का भुगतान हो चुका है। कलेक्टर ने गत 3 माह के भुगतान के लिये बजट मंगवाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने बताया कि बच्चों, गर्भवती और धात्रियों के लिये मार्च तक का पोषाहार आंगनवाडी केन्द्रों में पहुंच चुका है। एसडीएम और आईसीडीएस के अधिकारी इस राशन की नियमित रूप से गुणवत्ता चौक करें तथा लाभार्थियों से फीडबैक लें कि उन्हें नियमानुसार मात्रा में राशन मिला या नहीं तथा क्वालिटी सही है या नहीं।
कलेक्टर ने लार्सन एंड टूªबो कम्पनी द्वारा सीवरेज लाइन बिछाने के कार्य में विलम्ब करने पर नगरपरिषद आयुक्त से नाराजगी जताई तथा अब दैनिक आधार पर मॉनिटरिंग कर कलेक्टर को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिये। राज्य बजट घोषणा के अनुसा गंगापुर सिटी मुख्यालय पर  20 किमी नई सडकें बननी हैं। कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों की राय लेकर इन सडकों के प्रस्ताव जल्द भिजवाने के निर्देश दिये। बैठक में सामने आया कि शहर में 2 हजार स्ट्रीट लैम्प खराब हैं। इससे चोरी, राहजनी समेत अन्य अपराध, सडक दुर्घटना बढने का खतरा है, साथ ही सीसीटीवी कैमरों की फीड भी अनुपयोगी साबित हो रही है। कलेक्टर ने सम्बंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने, खराब स्ट्रीट लैम्प्स की जल्द से जल्द मरम्मत करवाने या नये लगवाने के साथ ही रोज मीडिया को इस सम्बंध में जानकारी देने के निर्देश दिये।
जल जीवन मिशन में आवंटित 193 करोड रूपये के 94 गांवों के लिए 74 स्कीमों के कार्याे में से मात्र 7 करोड रूपये व्यय को कलेक्टर ने गम्भीर माना तथा प्रत्येक गांव के लिये प्लान के अनुसार क्रियान्वयन करने का निर्देश दिये। इस योजना में प्रत्येक घर में नल कनेक्शन कर शुद्ध पेयजल सप्लाई करना है। उन्होंने इस योजना में चयनित वाटर सोर्स तथा टंकी से पेयजल के नियमित सैम्पल लेकर लैब टेस्टिंग करवाने, निर्माण कार्याे की गुणवत्ता बनाये रखने के निर्देश दिये। पंचायत समिति, राजस्व तथा पीएचईडी अधिशाषी अभियन्ता की टीम निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर निगरानी रखेगी।
कलेक्टरा ने चेताया कि अमृत योजना में फर्म द्वारा समय पर कार्य पूर्ण नहीं करने पर नियमानुसार पेनल्टी लगाई जायेगी लेकिन आयुक्त यह भी निगरानी रखे कि पेनल्टी से बचने के लिये फर्म गुणवत्ता से समझौता न कर बैठे। इस फर्म ने शहर में पेयजल लाइन बिछाने के लिये खोदी गई सडकों की अभी तक मरम्मत नहीं करवाई है। इस पर कलेक्टर ने पीएचईडी अधिशाषी अभियन्ता को समन्वय कर कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिये। अमृत योजना में होली के बाद कोई काम नहीं करने पर भी फर्म को नोटिस नहीं देने पर कलेक्टर ने आयुक्त को लताड लगाई।
कलेक्टर ने बकाया कृषि विद्युत कनेक्शनों की जानकारी ली तथा  अधिशाषी अभियन्ता को निर्देश दिये कि किसान को सीधे ही कनेक्शन सामग्री न दें, ठेकेदार को सामग्री दें तथा डिमांड नोटिस में ठेकेदार की फीस का उल्लेख करें। ऐसा नहीं हो कि किसान से कनेक्शन खर्च भी वसूल  कर लें तथा ठेकेदार से कनेक्शन करवाने के बजाय किसान पर ही जिम्मेदारी डाल दें। कलेक्टर ने खराब ट्रांसफार्मर को अधिकतम 72 घंटे में बदलने, झूलती और क्षतिग्रस्त लाइनों की मरम्मत करने, आवश्यकता वाली लाइनों पर अतिरिक्त पोल लगाने के निर्देश दिये। अधिक बिल आने की जनप्रतिनिधियों द्वारा शिकायत करने पर कलेक्टर ने कैम्प लगाकर समस्या समाधान करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने कोचर में पशुओं के लिये पेयजल और चारे की स्थिति की समीक्षा कर निर्देश दिये कि पशुओं के स्वास्थ्य की नियमित जॉंच करते रहें। आयुर्वेद विभाग के चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टाफ को कोविड-19 टीकाकरण जन जागरूकता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने के निर्देश दिये। बैठक में पुलिस उप अधीक्षक कालूराम मीना,तेज प्रकाश, सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीणा ,नगर परिषद सभापति शिवरतन गुप्ता व सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
इससे पूर्व कलेक्टर ने गंगापुर के मुख्य बाजार में संचालित इंदिरा रसोई का निरीक्षण किया तथा उपस्थित लाभार्थियों से भोजन की गुणवत्ता के बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने टोकन जारी करने के सिस्टम की भी जॉंच की।

गंगापुर सिटी में इन्दिरा रसोई का निरीक्षण करते जिला कलेक्टर।

टीका लगवाया तो रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो गयी, कोरोना संक्रमित पत्नी और बेटी के सम्पर्क में आने के बावजूद पॉजिटिव नहीं हुये, अब दूसरों को भी टीके के लिये कर रहे लगातार प्रेरित
सवाई माधोपुर।
कोविड-19 टीका लगवाने के कारण गंगापुर सिटी एसडीएम अनिल चौधरी कोरोना संक्रमण से बच गये हैं। चौधरी की पत्नी ने कोरोना लक्षण मिलने पर आरटीपीसीआर जॉंच करवायी। 2 अप्रेल की रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर एसडीएम अनिल चौधरी और उनकी बेटी के सैम्पल लिये गये। बेटी 5 अप्रेल को पॉजिटिव मिली लेकिन एसडीएम की रिपोर्ट नेगेटिव आयी।
फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में एसडीएम चौधरी ने 4 फरवरी को कोविड-19 की पहली तथा 4 मार्च को दूसरी डोज ली। इससे उनके शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो गयी तथा कोरोना संक्रमित परिजनों के निरन्तर सम्पर्क में रहने के बावजूद कोरोना पॉजिटिव नहीं हुये।
इस सम्बंध में एसडीएम ने सभी नागरिकों से अपील की है कि आपदा की इस विपरीत घडी में जिम्मेदारी और कर्तव्य बोध का परिचय देते हुये अपनी बारी आने पर तत्काल टीका लगवायें। टीका पूर्ण सुरक्षित है। मैं इस टीके के कारण ही कोरोना संक्रमण से बचा हूं। बारी आते ही उनकी पत्नी और बेटीे भी टीका लगवायेगी। चौधरी ने साथ में ही चेताया कि टीका लगाना ही पर्याप्त नहीं है। इसके बाद भी मास्क लगायें, 2 गज दूरी का पालन करें। जब तक देश में 1 भी पॉजिटिव केस है, हमे कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना है।

यह भी पढ़ें: Coronavirus Updates: छत्तीसगढ़ में पिछले 9 दिन में 37 हजार पॉजिटिव, 24 घंटे में रिकॉर्ड 9,921 नए केस

जन समस्या समाधान में कोताही नही बरते अधिकारी, लोगों से मिलने का समय कार्यालय के बाहर आवश्यक रूप से डिसप्ले करें
सवाईमाधोपुर।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने अधिकारियों को जन सुनवाई तथा समस्या समाधान के विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये हैं। उन्होंने गंगापुर में अधिकारियों की बैठक में सुनवाई का समय तय कर कार्यालय के बाहर डिसप्ले करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत स्तरीय अधिकारी प्रत्येक कार्य दिवस पर अपने कार्यालय में जनसुनवाई करेगा। किसी महत्वपूर्ण बैठक, निरीक्षण, दौरे के कारण वह निर्धारित समय में जनसुनवाई करने में असमर्थ है तो यथासम्भव अपने अधीनस्थ अधिकारी को जनसुनवाई करने के निर्देश देगा तथा इसकी सूचना उस कार्यालय के सूचना पट्ट तथा दोनों सम्बंधित अधिकारियों के चौम्बर के बाहर लिखी जायेगी। अधिकारी कार्य दिवस पर कितने बजे से कितने बजे तक जनसुनवाई करेगा, इसकी सूचना भी उसके चौम्बर के बाहर बोर्ड या दीवार पर लिखी जाना अनिवार्य किया गया है।
परिवाद में उल्लेखित किस कार्य को लगभग कितने समय में पूर्ण कर दिया जायेगा, इसकी सूचना अधिकारी परिवादी को देगा तथा कार्य पूर्ण होने पर उससे मोबाइल पर फीडबैक लेगा कि वह कार्य से संतुष्ट है या नहीं। यदि परिवाद में उल्लेखित मांग बजट अभाव या नियम विरूद्ध होने के कारण पूर्ण करना सम्भव नहीं है तो परिवादी को विनम्रतापूर्वक इस बारे में बता दिया जायेगा । इस परिवाद में उल्लेखित मांग के लिये बाद में बजट उपलब्ध हो जाये तो परिवादी को इस बाबत सूचित किया जायेगा।
कलेक्टर द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार कोई ऐसा प्रकरण उनके पास आया जिसमें साबित हो जाता है कि परिवादी निचले स्तर पर परिवाद दे चुका था तथा उसका कार्य नियमानुसार सही है, बजट उपलब्ध है तथा निर्धारित कार्य सीमा अवधि व्यतीत होने के बावजूद कार्य नहीं हुआ है तो सम्बंधित कार्मिक को चार्जशीट दी जायेगी।  
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर की जनसुनवाई में काफी ऐसे परिवाद मिलते है जो पटवारी, ग्राम सेवक, जेईएन, तहसीलदार, बीडीओ लेवल पर हल होने हैं। उनके यहां भी जनसुनवाई में अधिकांश मामले ऐसे आते हैं जिनका ग्राम पंचायत या ब्लॉक स्तरीय अधिकारी समाधान कर सकते हैं।
कलेक्टर ने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी गुड गवर्नेंस और जवाबदेह प्रशासन को धरातल पर शत-प्रतिशत लागू करें। सभी एसडीएम, तहसीलदार, बीडीओ समेत ब्लॉक स्तर का प्रत्येक अधिकारी नियमित जनसुनवाई करे ताकि लोगों को ऐसे काम के लिये जिला कलेक्टर या मंत्री तक मिलने नहीं आना पडे, जिसका ब्लॉक या ग्राम पंचायत स्तर पर ही निराकरण हो जाना चाहिये।

यह भी पढ़ें: Katrina Kaif के Corona पॉजिटिव होने के बाद भी नहीं रुकेगी ‘टाइगर 3’ की शूटिंग, जानें वजह

मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतकों के आश्रितों एवं घायलों को
13 लाख 40 हजार रूपए की सहायता राशि स्वीकृत
सवाई माधोपुर।
विभिन्न दुर्घटनाओं में मृतकों के आश्रितों एवं घायलों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने 13 लाख 40 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
कलेक्टर ने बताया कि दिनेश मीना निवासी श्यामपुरा, चतरू लाल मीणा निवासी बंधा, दिलबर जैन निवासी डिडायच, भागचंद जैन निवासी डिडायच, पिंटू मीणा निवासी बांडेडिया चौथ का बरवाड़ा, कन्हैया लाल गुर्जर निवासी गणेशगंज रजवाना, कृष्णा मीणा निवासी खण्डार, मुजाहिद खान निवासी बहतेड़, टिंकू मीना निवासी जस्टाना, रहीम खान निवासी जैतपुर गंगापुर सिटी, रमेश मीना निवासी भूरी पहाड़ी, रामसहाय जांगिड़ निवासी डूंगरी एवं अब्दुल साजिद खान निवासी मलारना डूंगर की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर इनके आश्रितों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
इस प्रकार सड़क दुर्घटना में घायल हो जाने पर नाजिम मोहम्मद निवासी चौथ का बरवाड़ा एवं अनील कुमार कुमावत निवासी पांवडेरा चौथ का बरवाड़ा को मुख्यमंत्री सहायता कोष से बीस-बीस हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

बाल विवाह की सूचना 07462-220201 पर दें- कलेक्टर
सवाईमाधोपुर।
रालसा के निर्देशानुसार सालभर तक चलाये जा रहे विशेष बाल विवाह निषेध अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिये कलेक्ट्रेट के कमरा नम्बर 7 में जिला स्तर का कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष नम्बर 07462-220201 है।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि कोई भी व्यक्ति इस नम्बर पर सम्भावित बाल विवाह की सूचना दे सकता है। सूचना देने वाले का नाम, पता गोपनीय रखा जायेगा। वर्तमान में कोरोना वायरस के सक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु भी यह कन्ट्रोल रूम क्रियाशील है। अब यह कन्ट्रोल रूम कोराना रोकथाम के साथ -साथ बाल विवाह से संबंधित शिकायतों का निवारणार्थ कार्य भी सम्पादित करेगो।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US