कोरोना संक्रमण: सवाई माधोपुर जिले में धारा 144, 21 अप्रैल 2021 तक

सवाई माधोपुर। कोरोना संक्रमण से मानव जीवन एवं स्वास्थ्य रक्षा के मध्येनजर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत प्रतिबन्धात्मक आदेश की अवधि को 22 मार्च 2021 से 21 अप्रैल 2021 तक बढ़ाया गया है।
जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट राजेन्द्र किशन ने कोरोना वायरस के अत्यधिक संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए तथा आगामी त्यौहार/पर्व यथा होली, धूलण्डी, शब-ए-बारात के अवसर पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था के लिए जिले में निवासरत नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा एवं लोकप्रशांति बनाये रखने की दृष्टि से सवाई माधोपुर जिले में समस्त राजस्व सीमाओं में तत्काल प्रभाव से दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा 21 अप्रैल 2021 तक बढ़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें: Covid 19 In Rajasthan: CM गहलोत ने चेताया- लापरवाही बरती तो सख्त कदम उठाने पड़ेंगे

कोविड-19 टीकाकरण केन्द्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा टीकाकरण

सवाई माधोपुर। कोविड-19 वैक्सीनेशन का कार्य अब टीकाकरण केन्द्रों पर सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक किया जाएगा। कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने कोविड-19 वैक्सीनेशन जिला टास्क फोर्स की बैठक में टीकाकरण की प्रगति समीक्षा करते हुए पात्र लोगों का शत प्रतिशत टीकाकरण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिले में 61 सरकारी एवं 2 निजी चिकित्सालयों में कोविड-19 टीकाकरण किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 60 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को कोविड-19 की वैक्सीनेशन सरकारी अस्पतालों में निशुल्क एवं चिन्हित दो निजी चिकित्सालयों में निर्धारित शुल्क के साथ किया जा रहा हैं। किसान सुबह जल्दी कृषि कार्य के लिए निकलते है एवं अन्य कार्य करने वालों को अपने कार्य करने में परेशानी नहीं हो, इसे देखते हुए वैक्सीनेशन केन्द्रों पर टीकाकरण का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक किया गया है। जिले में सोमवार को समीक्षा के दौरान सीएमएचओ ने बताया कि जिले में 1 लाख 61 हजार अनुमानित लाभार्थियों में से अब तक लगभग 40 हजार के वैक्सीनेशन किया जा चुका है।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि गांव-गांव में पात्र लोगों को टीकाकरण करवाने के लिए अधिक से अधिक जागरूक किया जाए। इसके लिए सरपंच, पंच, सरकारी कार्मिक लोगों के सहयोग से टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। शहरी क्षेत्र में टीकाकरण के लिए वार्ड पार्षद, बीएलओ, एनजीओ, शिक्षक, एएनएम, आशा, आंगनबाडी कार्यकर्ता, नेहरू युवा मंडल आदि के माध्यम से प्रेरित किया जाए। अधिक से अधिक जागरूकता बनाने तथा टीकाकरण के लिए मोबिलाइजेशन बढाते हुए टीकाकरण का कार्य करवाने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने ग्राम स्तरीय समितियों को सक्रिय करने के निर्देश दिए।
रैंडम सैंपलिंग एवं जांच बढाई जाए:- जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बैठक में एमपी बार्डर तथा रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट देखने के लिए टीमें नियुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने गंगापुर एवं सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन तथा पालीघाट बार्डर पर विशेष सतर्कता बरतने, चेक पोस्ट पर दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त करने, रिपोर्ट नहीं होने पर होम/संस्थागत क्वारंटीन करने तथा जांच करवाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
जिले में संस्थागत क्वारंटीन के लिए रणथंभौर सेविका अस्पताल शेरपुर एवं आईटीआई गंगापुर को चिन्हित किया गया है। बैठक मंे कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी होटल वाले उनके यहां अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों से आवश्यक रूप से आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त करें, रिपोर्ट नहीं होने पर जांच करवाने तथा क्वारंटीन करने तथा प्रतिदिन की सूचना नियंत्रण कक्ष पर देना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में कलेक्टर ने रैंडम सैंपलिंग बढाने, वन भ्रमण के लिए ले जाने वाले जिप्सी-कैंटरों के ड्राइवरांे की रैंडम सैंपलिंग करवाने के निर्देश भी सीएमएचओ को दिए।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि आने वाले दिनों में जिले में संक्रमण की किसी भी गंभीर स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतते हुए ऑक्सीजन प्लांट, टेस्टिंग लैब, क्वारेंटाइन संेटर और कन्टेमेन्ट जोन जैसी सुविधाओं को दुरूस्त करें और आवश्यकतानुसार उपयोग के लिए तैयार रखें। कलेक्टर ने सैम्पलिंग बढ़ाने तथा संदिग्ध रोगियों को आइसोलेट कर उनका तुरन्त इलाज शुरू करने के भी निर्देश दिये। बैठक में एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी, जिला परिषद के सीईओ रामस्वरूप चौहान, सीएमएचओ डॉ तेजराम मीना, पीएमओ डॉ बीएल मीना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: Night Curfew in Rajasthan: राजस्थान के इन शहरों में नाइट कर्फ्यू, जयपुर, जोधपुर में बढ़ी सख्ती


‘‘कलेक्टर की पाती, आमजन के नाम’’  लोगों को किया जाएगा जागरूक
सवाई माधोपुर।  जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने जिले में कोविड-19 टीकाकरण के लिए आमजन को प्रेरित करने के उद्देश्य से एक नवाचार शुरू किया है। उन्होंने ‘‘कलेक्टर की पाती, आमजन के नाम’’ लिखी है। इस पाती को शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों के माध्यम से आमजन तक पहुंचाएंगे। इस पाती में कलेक्टर द्वारा 60 वर्ष से अधिक आयु के तथा गंभीर बीमारियों से ग्रसित 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोविड वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस पाती में कलेक्टर द्वारा कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने, बार बार हाथ धोने, दो गज की दूरी का पालन करने की अपील भी की जाएगी। पाती में कोरोना वैक्सीनेशन के पूर्णतः सुरक्षित होने, इस संबंध में किसी प्रकार का भय नहीं रखने के लिए भी जागरूक किया जाएगा। इसी प्रकार कलेक्टर की पाती को अन्य माध्यमों से भी आमजन तक पहुंचाकर जागरूकता लाने का प्रयास किया जाएगा। कलेक्टर इस पहल को आगे बढाते हुए एडीएम डॉ सूरज सिंह नेगी ने जिला शिक्षा अधिकारी, सीएमएचओ सहित अन्य अधिकारियों को भी पाती के माध्यम से जागरूक करने के लिए सामूहिक प्रयास करने का संकल्प लेने की बात कही।

यह भी पढ़ें: Covid 19 Lockdown News: कोरोना के बीच दिल्ली सरकार ने बुलाई SDMA की बैठक

विश्व जल दिवस पर जल संरक्षण की दिलाई शपथ
सवाई माधोपुर।
विश्व जल दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ सूरज सिंह नेगी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामस्वरूप चौहान ने उपस्थित अधिकारियों एवं कार्मिकों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई। इस मौके पर कार्मिकों एवं अधिकारियों ने जल संरक्षण, जल की बूंद बूंद का उपयोग करने, पानी को अनमोल संपदा मानते हुए इसका उपयोग करने तथा पानी को सहेजने के लिए कार्य करने की शपथ ली। इस मौके पर एसडीएम कपिल शर्मा, सीएमएचओ, पीआरओ, अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, जयपुर विद्युत वितरण निगम, पीडब्ल्यूडी, जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। इसी प्रकार जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में भी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई।

विश्व जल दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में जल संरक्षण की शपथ दिलाते एडीएम एवं शपथ लेते अधिकारी कर्मचारी।

पोस्टर, पेम्फलेट, फेस मास्क का वितरण

सवाई माधोपुर। कोरोना संक्रमण के मामले पुनः बढने एवं कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने से कोरोना बढ़ने का खतरा बढ़ने लगा है। राज्य सरकार द्वारा संचालित कोरोना जागरूकता जन आन्दोलन अभियान के तहत नगर परिषद के कार्मिकों द्वारा आमजन को जागरूक किया जा रहा है।
नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कि नगर परिषद के कार्मिकों ने अभियान के तहत बजरिया, महाराणा प्रताप कॉलोनी, सिविल लाईन, गुलाब बाग, सब्जी मण्डी सहित अन्य अलग-अलग स्थानों पर कोरोना के बचाव के लिये आमजन को जागरूकता पोस्टर, पेम्फलेट व फेस मास्क का वितरण किया गया। सफाई कर्मी भी अभियान चलाकर पोस्टर, पेम्फलेट आदि का वितरण कर आमजन को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक कर रहे हैं। साथ ही आमजन को जागरूक करने के लिए नगर परिषद द्वारा संचालित कचरा वाहनों एवं अन्य वाहनों पर जागरूकता जिंगल टोन बजाकर घर-घर पोस्टर वितरण तथा शहर के प्रमुख स्थानों पर फ्लैक्स बैनर के माध्यम से कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Farmers Protest: जयपुर में राकेश टिकैत की किसान महापंचायत कल, उपचुनाव को लेकर जानें सियासी मायने

बिजली, पानी, चिकित्सा की समीक्षा बैठक आयोजित
सवाई माधोपुर।
बिजली, पानी, चिकित्सा की समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में कलेक्टर ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता से जिले में पेयजल व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने पानी की गुणवत्ता की जांच के संबंध में भी निर्देश दिए। बैठक में एसई पीएचईडी से डीफ्लोरिडेशन यूनिट एवं विद आउट डीएफयू के संचालित पेयजल यूनिट के संबंध में विस्तृत जानकारी ली गई। पेयजल परिवहन, हैंडपंप सुधारने के कार्य तथा आरओ प्लांट के संबंध में निर्देश दिए। टैंकरों से की जा रही पेयजल आपूर्ति की जीपीएस से मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के तहत बनाई गई डीपीआर रिपोर्ट की स्वीकृति के संबंध में जानकारी प्राप्त कर निर्देश दिए।
बैठक में बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता से बकाया कृषि और घरेलू कनेक्शन की स्थिति की जानकारी ली तथा बिजली जीएसएस के निर्माण कार्य, सेपरेट फीडर,बिजली के पोल, लाइन, ट्रांसफार्मर व अन्य संसाधनों की उपलब्धता के संबंध मंे भी समीक्षा कर निर्देश दिए। उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा के विद्यालयों में बकाया बिजली कनेक्शन जल्द करने के निर्देश भी दिए। बिजली निगम के एसई ने बताया कि 91 स्कूलों में बिजली कनेक्शन हो चुके है। चार में डिमांड नोटिस जारी कर दिए गए हैं। कलेक्टर ने एनएचएआई के कार्य में बिजली लाइन शिफ्टिंग के कार्य की प्रगति की समीक्षा की। इसी प्रकार सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता से सडकों के कार्य के संबंध में समीक्षा कर निर्देश दिए। एसई ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज 3 के तहत 23 में से 13 कार्य प्रगति पर होने की जानकारी दी ।  कलेक्टर ने इन कार्यों में गुणवत्ता व समय सीमा की कठोरता से पालना करने के निर्देश दिये।
बैठक में सीएमएचओ से कोविड-19 वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए 60 वर्ष से अधिक आयु तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के वे लोग जो गंभीर बीमारियों से ग्रसित है का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाने के लिए जागरूकता लाने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए।  बैठक में मौसमी बीमारियों, अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था, दवाईयां, जांच आदि के संबंध में विस्तार से समीक्षा की गई। कलेक्टर ने सामान्य चिकित्सालय के पीएमएओ से मेडिकल कॉलेज के संबंध में हुई प्रगति की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने लंबित कार्याे को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।  बैठक में कलेक्टर ने आरयूआईडीपी के संवेदक द्वारा समय पर कार्य पूरा नहीं करने पर संवेदक को नोटिस देने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, सीईओ जिला परिषद आरएस चौहान, एसडीएम कपिल शर्मा, सीएमएचओ डॉ तेजराम मीना, सीडीईओ रामकेश मीना, नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र यादव, एसई पीएचईडी, पीडब्ल्यूडी, जेवीवीएनएल सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।  
खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US