जिले में अब तक लिए 3351 सैंपल, 3166 की जांच रिपोर्ट आई, 185 की जांच रिपोर्ट आनी शेष

राहत: शनिवार को भी जिले में नहीं आया कोरोना का कोई नया पॉजिटिव केस
सवाई माधोपुर।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने बताया कि जिले में कोरोना का प्रसार नहीं हो, इसके लिए सभी प्रयास किए जा रहे है। प्रशासन, पुलिस एवं चिकित्सा विभाग द्वारा आपसी समन्वय एवं लोगों के सहयोग से कोरोना से लडी जा रही लडाई में काफी हद तक सफलता प्राप्त की है। इसी का परिणाम है कि शनिवार को भी जिले में कोरोना का कोई नया पाजिटिव केस नहीं आया है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 3351 सैंपल लिए गए, 3166 की जांच रिपोर्ट आ चुकी है। 185 की जांच रिपोर्ट आनी शेष है।
कलेक्टर ने बताया कि प्रशासन द्वारा कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए है। उन्होंने बताया कि क्वारंटीन सेंटरों पर खाने, पीने सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं माकूल है।
जिला कलेक्टर पहाडिया ने बताया जिन स्थानों पर जीरो मोबिलिटी (कर्फ्यू) निषेधाज्ञा लागू है, वहां सभी आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता करवाई जा रही है। उन्होंने लोगांे को धैर्य एवं संयम बनाए रखने की अपील की। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि कोई भी बाहर से आए व्यक्ति के बारे में तुरंत जानकारी दें। उन्होंने कहा कि सबको सजग, सतर्क, सावधान एवं जागरूक रहने की आवश्यकता है। कोरोना रूपी अदृश्य शत्रु से लडाई को जीतने के लिए प्रोटोकाल का पालन करें, बार बार साबुन से हाथ धोएं, सेनिटाइजर का प्रयोग करें। कलेक्टर ने बताया कि जिले में अब तक कुल 16 कोरोना पॉजिटिव दर्ज किए गए है। जिनमें से आठ रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके है। वहंी एक की मृत्यु हो चुकी है। शेष सात एक्टिव कोरोना पॉजिटिव का उपचार चल रहा है।
सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना ने बताया कि जिले में आज तक लिए गए 3351 सैंपलों में रिपीट एवं नए सैंपल शामिल है। जिले में होम क्वारंटीन किए गए 31163 लोगों में से 25587 को 14/28 दिन पूरे हो जाने पर होम क्वारंटीन से हटा दिया गया है। जिले में पीपीई किट सहित अन्य संसाधनों की समुचित उपलब्धता है।
मेडिकल प्रोटोकॉल एवं एडवाइजरी की पालना करें:- कलेक्टर ने लोगों से अपील की कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई को घर पर रहकर ही जीता जा सकता है। इस लड़ाई में वही बड़ा योद्धा है जो घर पर रहकर सोशल डिस्टेसिंग की पालना करें। लॉकडाउन के तहत आमजन घर में रहकर एडवाईजरी की पालना करते हुए मेडिकल प्रोटोकाल को फोलो करें। लोग अपने मनोबल को मजबूत रखे, अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकले। पंचायत स्तर पर बनी ग्राम स्तरीय समितियां लॉकडाउन की पालना, निगरानी, राशन वितरण, संस्थागत क्वारंटाइन, होम क्वारंटाइन एवं अन्य आदेशों की पालना करवाने में तत्परता से जुटी हुई है।