कोरोना से मिलेगी निजात: शहर के प्रमुख 11 मंदिरों पर होगी अरदास, प्रार्थना व हवन

sdr

गंगापुर सिटी। कोरोना महामारी के चलते सोमवार को गंगापुर सिटी पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के निवास पर भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओ की आपात बैठक रखी गई, जिसमें सरकार द्वारा लागू लॉकडॉउन 3.0 जो 4 मई से 17 मई 2020 तक रहेगा, इसके दौरान आगामी दिनों में पार्टी द्वारा किये जाने वाले सेवाकार्यों पर चर्चा एवं अब तक किये गये सेवाकार्य की समीक्षा की गई। साथ ही शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा किये जाने वाले सेवाकार्यों की सराहना की गई। जिसमें सभी ने सन्तोष व्यक्त किया किया तथा धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही सरकार द्वारा बाँटी जा रही राशन सामग्री के वितरण में किये जा रहे भेदभाव के लिए स्थानीय विधायक को जिम्मेदार बताते हुए उनके इस कृत्य की निंदा की गई। पार्टी के सभी प्रमुख लोगों ने एक स्वर में गंगापुर शहरी क्षेत्र में कफ्र्यू में ढील देने की माँग की एवं इस संदर्भ में पूर्व विधायक गुर्जर द्वारा सम्भागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर एवं एडीएम से दूरभाष पर वार्ता कर गंगापुर की स्थिति से अवगत कराया और गंगापुर में कफ्र्यू में ढील दिये जाने के विचार को युक्ति युक्त बताया।
मण्डल प्रवक्ता धनेश शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी से निजात दिलाने व सभी शहरवासी सुखी व स्वस्थ्य रहे, इसी मनोकामना से शहर के सभी प्रमुख 11 मंदिरों में हवन, प्रार्थना व अरदास के मंगल कार्य किये जाएंगे। विभिन्न मंदिरों में चौक वाले बालाजी में मनोज बंसल, राजेंद्र जांगिड़, मदन मोहन आर्य, वीरेन्द्र आर्य, धुंधेश्वर बालाजी में वीरु पुजारी, जानकी बाड़ी मंदिर में अशोक शर्मा, धनेश शर्मा, कमलेश महावर, महेंद्र दीक्षित, भरत लाल मीणा, संता की बगीची में दीपक सिंघल, नरेश दुबे, जगदीश हेमनानी, सीताराम जी मंदिर में रामसिंह खटाना, रामोतार ढोला, विष्णु ट्रांसपोर्ट, दीनदयाल मच्छीपुरा, रामदेव मंदिर में वेदप्रकाश सोनवाल, गोपाल धामोनिया, कमलेश महावर, टंकी वाले हनुमान मंदिर पर वैद्य सत्यनारायण शर्मा, गोविन्द गुप्ता, अशोक गुप्ता कमालपुरा, गोविन्द गुप्ता, उमेश शर्मा, मनोरथ सिद्ध हनुमान मंदिर पर एडवोकेट जगदीश गुप्ता, सूरज जाट, नारायण महावर, कोशल बोहरा, भोमिया बाग पर भागचन्द कटारिया, धर्मेन्द्र शर्मा, शशिमोहन शर्मा, राजेंद्र गुर्जर, कल्याण जी मंदिर ओमी कटारिया, महेश खण्डेलवाल, कैलाश शर्मा फल वाले, नीरज काडोल्या, गंगा जी मंदिर पर राजेन्द्र सहजपुरा, गिरधारी सोनी, सतीश शर्मा, सुरेन्द्र रेनवाल को हवन आदि के मंगल कार्यों की जिम्मेदारी दी गई।
पूर्व विधायक गुर्जर द्वारा शहर स्थित हवन के लिए निर्धारित मन्दिरों, गिरजाघर व गुरद्वारा पर जाकर प्रार्थना की जाएगी।
इस मौके पर पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्र (वीरु पुजारी), जिला उपाध्यक्ष रामसिंह खटाना, जिला महामंत्री मनोज बंसल, जिला प्रवक्ता महेंद्र दीक्षित, महामंत्री मिथलेश व्यास, गोपाल धामोनिया, अशोक गुप्ता कमालपुरा, पार्षद अशोक शर्मा, वेदप्रकाश सोनवाल, कमलेश महावर, एडवोकेट जगदीश गुप्ता, भागचंद कटारिया, नारायण महावर, गोपाल गर्ग, सूरजमल जाट, वीरेन्द्र आर्य, योगेंद्र राजपूत, जगदीश बैटरी वाले सहित कई प्रमुख भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।